23 DECMONDAY2024 5:29:24 AM
Nari

घाव नहीं भर रहे तो हो जाएं सतर्क, Skin TB के हो सकते हैं लक्षण

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Mar, 2021 02:49 PM
घाव नहीं भर रहे तो हो जाएं सतर्क, Skin TB के हो सकते हैं लक्षण

ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी की बीमारी खतरनाक नहीं है लेकिन इसकी अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। अक्सर लोगों को लगता है कि टीबी सिर्फ फेफड़ों में होती है जबकि ऐसा नहीं है। यह बीमरी हड्डियां, दिमाग, पेट, किडनी, जननांग, आंखों, मुंह-नाक के साथ-साथ त्वचा में भी हो सकती है। वैसे तो लक्षणों से इस बीमारी की पहचान की जा सकती हैं लेकिन स्किन बायोप्सी कर इसकी पुष्टि की जाती है। 

PunjabKesari

स्किन टीबी 5 तरह की होता है- 

स्क्रोफूलोडरमा (Scrofuloderma)

इसकी सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अंदर की हड्डी या लिंफ नोड में जब टीबी हो जाए तो वह फट कर त्वचा के बाहर पानी/मवाद रिसते रहने वाले घाव के रूप में दिखाई देने लगता है। 

ट्यूबरक्यूलाइन (TUBERCULIDS) 

टीबी की बीमारी होने के कारण मरीज को एलर्जी भी हो सकती है। जिस वजह से पेट, पैरों और पीठ में दाने निकलने लग जाते हैं। 

PunjabKesari

ट्यूबरक्यूलोसिस भेरुकोसा क्यूटीस (TUBERCULOSIS VERRUCOSA CUTIS)

इस स्थिति में चोट या जिस जगह पर खरोंच लगी हो वहां घाव नहीं भरता और त्वचा मोटी और रुखी पड़ जाती है। इसके साथ ही उस जगह के आसपास दाने निकलने लग जाते हैं। 

लुपस वल्गेरिस (Lupus vulgaris)

इस स्थिति में अगर व्यक्ति को कहीं पर चोट लग जाए तो उसका घाव नहीं भरता। ऐसे में घाव बीच से भरता जाता है और बाहर की तरफ फैलता रहता है। इसमें दर्द, खुजली हो सकती है। 

PunjabKesari

पेरीओरिफीशीयल टीबी (Periorificial TB)

जैसा कि हमने बताया टीबी सिर्फ छाती ही नहीं बल्कि पेट में भी हो सकता है। ऐसा होने पर मल के साथ कीटाणु बाहर आते हैं। 

समय रहते बीमारी अगर बीमारी को पकड़ लिया जाए तो इलाज संभव है। ऐसे में सतर्क रहें और स्वस्थ रहें।

Related News