गर्मियों का मौसम बस शुरू होने वाला है। ऐसे में खासतौर पर लोग गन्ने का जूस पीना पसंद करते हैं। पोषक व एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर गन्ना इम्यूनिटी स्ट्रांग करने के साथ शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। ऐसे में सेहतमंद रहने में मदद मिलती है। मगर क्या आप जानते हैं कि यह सेहत के साथ ब्यूटी को निखारने में भी काम आता है। जी हां, इसमें मौजूद मिनरल्स, प्रोटीन, जिंक पोटैशियम, विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल गुण स्किन को गहराई से साफ करके दाग-धब्बे, डार्क सर्कल व झुर्रियों की परेशानी को दूर करने में मदद करता है। तो चलिए आज हम आपको पोषक तत्वों से भरपूर गन्ने के रस को स्किन केयर में इस्तेमाल करने के कुछ आसान से टिप्स बताते हैं...
पिंपल्स की परेशानी करें दूर
स्किन में गंदगी होने से ऑयल डमा होने लगता है। ऐसे में पिंपल्स की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका पेसपैक लगाने से स्किन पोर्स की गहराई से सफाई होती है। ऐसे में मुंहासों की समस्या दूर होकर चेहरा साफ, निखरा व मुलायम नजर आता है।
यूं बनाएं फेस पैक
1. एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और जरूरत अनुसार गन्ने का जूस मिलाएं।
2. इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें।
3. बाद में ताजे पानी से इसे साफ कर लें।
त्वचा को रखें हाइड्रेट
सर्दियों के मौसम में स्किन अपनी नमी खोने लगता है। ऐसे में सिर्फ चेहरे पर सिर्फ क्रीम लगाना ही काफी नहीं होता है। इसके लिए कुछ देसी नुस्खों को अपनाने से भी फायदा मिलता है। ऐसे में विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर गन्ने का रस इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है।
ऐसे करें इस्तेमाल
1. इसे लगाने के लिए सोने से पहले गन्ने के रस को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
2. इसे रातभर लगा रहने दें।
3. सुबह ताजे पानी से इसे धो लें।
4. इससे स्किन हाइड्रेड होगी। इसे गहराई से पोषण मिलने के साथ चेहरा साफ, ग्लोइंग, मुलायम, जवां और खिला-खिला नजर आएगा।
झुर्रियां और दाग-धब्बे करें दूर
भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण स्किन का ध्यान ना करने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगते हैं। ऐसे में समय से पहले ही स्किन बूढ़ी लगने लगते हैं। इससे बचने के लिए वैसे तो बाजार में बहुत से एंटी-एजिंग प्रॉडक्ट्स मिलते हैं। मगर आप इसके लिए गन्ने का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से झुर्रियां कम होने के साथ चेहरे पर पड़े पिंपल्स के निशान भी दूर होने में मदद मिलेगी।
यूं करें इस्तेमाल
1. एक कटोरी में गन्ने के रस के 2-3 बड़े चम्मच गन्ने का जूस लें।
2. फिर कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
3. 15 मिनट या सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें।
4. कुछ दिन लगातार इसे लगाने से आपको फर्क नजर आएगा।