30 APRTUESDAY2024 12:35:28 PM
Nari

तो इसलिए शादीशुदा लोगों से ज्यादा कुंवारे होते हैं खुश

  • Updated: 16 May, 2017 02:05 PM
तो इसलिए शादीशुदा लोगों से ज्यादा कुंवारे होते हैं खुश

पंजाब केसरी(रिलेशनशिप): शादी को लेकर हर किसी की अलग-अलग राय होती हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कुंवारे रहने में अलग ही मजा है। शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं और पहले की तरह लाइफ नहीं रहती। हाल में ही इस बात पर शोध हुआ है। शोध के मुताबिक मैरिड लोगों के मुकाबले कुंवारे लोग अधिक खुश रहते हैं। इसके पीछे भी कई वजहें हैं। 

1. ज्यादा पैसा
PunjabKesari
कुंवारे लोग अपने करियर पर अधिक ध्यान देते हैं। उनके पास मैरिड लोगों से ज्यादा पैसे होते है। वह अपने पर भी ज्यादा खर्च करते है। 

2. सोशल लाइफ
PunjabKesari
शादी के बाद लोग बिजी हो जाते है और वह सोशल लाइफ से दूर हो जाते है। वहीं, सिंगल लोगों की सोशल लाइफ अच्छी होती है। 

3. रिश्तों को निभाना
सिंगल लोग हर किसी के साथ रिश्ता दिल से निभाते है। बिना किसी दबाव के लोगों के साथ दोस्ती करते हैं। 

4. लाइफ को करते हैं एन्जॉय
PunjabKesari
सिंगल लोग अपनी लाइफ को अधिक एन्जॉय करते हैं। वहीं, मैरिड लोगों की लाइफ परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने में निकल जाती है।

Related News