40 साल की उम्र में एक्टर और बिग बाॅस फेम रहे सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाना हर किसी को खल रहा है। सिद्धार्थ की मौत पर लोग इसलिए भी हैरान है कि क्योंकि उनकी फिटनेस देख कोई ये नहीं कह सकता इस तरह उनकी हार्ट अटैक से मौत हो सकती है। बता दें कि इस समय सिद्धार्थ शुक्ला का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था और ऐसे समय में उनकी दिल की धड़कनों ने उन्हें धोखा दे दिया।
2 सिंतबर को सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद पिछे उनकी मां और दो बड़ी बहनें अकेले रह गई। बता दें कि करयिर की शुरूआत सिद्धार्थ शुक्ला ने यूं तो कई टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन टीवी शो ‘बालिका वधू’ से उन्हें खास पहचान मिली थी।
बड़े दिल वाले इंसान थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ अपनी नीजि जिंदगी में कितने अच्छे और बड़े दिल वाले इंसान थे इसका राज हाल ही में उनकी को स्टार रहीं दिवगंत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के पिता ने बताया कि कैसे मुश्किल घड़ी में सिड ने उनकी मदद की।
दरअसल, ‘बालिका वधू में सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्यूषा बनर्जी दोनों ने साथ काम किया था। शो में सिद्धार्थ ने शिवराज शेखर की भूमिका निभाई थी तो वहीं, प्रत्यूषा ‘आनंदी’ का किरदार निभाया था। अब दोनों इस दुनिया में नहीं है।
सिद्धार्थ हीरा था और उसका दिल भी वैसा ही था
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने खुलासा किया है कि कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान सिद्धार्थ ने उनकी मदद की थी। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ हीरा था और उसका दिल भी वैसा ही था। प्रत्यूषा बनर्जी के निधन के बाद से वह लगातार उनके पिता के संपर्क में थे, वे अक्सर उनकी जरूरतों के बारे में उनसे पूछते थे, लॉकडाउन के दिनों में जब मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा तो उन्होंने जबरदस्ती 20 हजार रुपए दे दिए।
प्रत्यूषा के निधन के बाद भी सिद्धार्थ हमेशा हमारे टच में रहे
प्रत्यूषा बनर्जी के पिता ने सिद्धार्थ को याद करते हुए कहा कि प्रत्यूषा के निधन के बाद से वे हमेशा टच रहे. सीरियल की शूटिंग के दौरान वे कई बार घर आए और प्रत्यूषा के जाने के बाद भी यह सिलसिला बना रहा।