23 DECMONDAY2024 12:30:59 AM
Nari

CoronaLockdown: श्वेता की बेटी पलक ने की ऐसी एक्सरसाइज कि लोगों की निकल पड़ी हंसी, देखें वीडियो

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Apr, 2020 07:08 PM
CoronaLockdown: श्वेता की बेटी पलक ने की ऐसी एक्सरसाइज कि लोगों की निकल पड़ी हंसी, देखें वीडियो

लॉकडाउन में हर एक स्टार अपनी फेमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहा है ऐेसे में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी अपने बच्चों व अपनी फेमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है।

हाल ही में श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी विडियो शेयर की जिसमें उनकी बेटी पलक छोटे भाई रेयांश को उठाकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखा, ' मेरे डेली अपर बॉडी वर्कआउट का त्वरित प्रदर्शन'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A quick demonstration of my daily upper body workout by @palaktiwarii #nanhayatri 💪🏼💪🏼💪🏼😂😅

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on Apr 7, 2020 at 9:01am PDT


वीडियो में पलक बेहद फनी अंदाज में बता रही है कि इस एक्सरसाइज के लिए आपके पास एक बेबी होना चाहिये जो करीब दो साल का हो और थोड़ा सा फैटी भी हो। श्वेता के बच्चों की ये वीडियो खूब वायरल हो रही है उनको फ्रेंड्स इस वीडियो को खूब पंसद कर रहे है।

Related News