23 DECMONDAY2024 12:05:12 PM
Nari

NCB के आगे खुली रिया के भाई की पोल, कबूली ड्रग्स लेने की बात

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Sep, 2020 05:36 PM
NCB के आगे खुली रिया के भाई की पोल, कबूली ड्रग्स लेने की बात

सुशांत केस की सीबीआई बारीकी से जांच कर रही है। वहीं इस केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी जांच में जुट गई है। हाल ही में एनसीबी ने कड़ा एक्शन लेते हुए शुक्रवार सुबह रिया और सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी की। जिसके बाद उन्होंने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया। 

PunjabKesari

शौविक ने ड्रग्स लेने की बात कबूल की

वहीं अब इस केस से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। खबरों की मानें तो शौविक ने ड्रग्स लेने की बात को कबूल कर लिया है। जी हां, मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी के आगे शौविक ने अपने ड्रग्स लेने की बात कबूली है। वहीं गिरफ्तार किए गए ड्रग पेडलर जैद विलात्रा ने पूछताछ में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सुशांत के निधन के बाद भी उसने सैमुअल मिरांडा को ड्रग का कंसाइनमेंट दिया था। इस कंसाइनमेंट के लिए शौविक ने कैश दिया था। 

PunjabKesari

जैद विलात्रा ने आगे बताया कि शौविक से वह कैश में पैसे लेते था। जबकि जैद गिरफ्तार किया गए दूसरे ड्रग पेडलर अब्दूल बासित को पैसे गूगल पे करता था। गौरतलब है कि हाल ही में एनसीबी के हाथ रिया और शौविक की ड्रग चैट लगी है। जिसमें रिया और शौविक ने ड्रग्स को लेकर बातचीत की है।

PunjabKesari

Related News