23 DECMONDAY2024 12:37:30 PM
Nari

'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का निधन, कोरोना वायरस से थी संक्रमित

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Apr, 2021 05:56 PM
'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का निधन, कोरोना वायरस से थी संक्रमित

कोरोना वायरस के बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक तरफ हजारों संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं आए दिन हो रही मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच खबर सामने आई है कि ‘शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज 89 वर्षीय चंद्रो तोमर का कोरोना के चलते निधन हो गया है। 

PunjabKesari

कुछ दिनों पहले चंद्रो तोमर कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तब से मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चंद्रो तोमर का इलाज चल रहा था। 

PunjabKesari

बता दें कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चंद्रो तोमर के ट्विटर पेज पर इस बात की जानकारी दी गई थी। ट्विटर पेज पर लिखा गया था, ‘दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव हैं और सांस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ईश्वर सबकी रक्षा करे- परिवार।’ वहीं शूटर दादी के निधन की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। 

 

Related News