16 JANTHURSDAY2025 5:49:21 PM
Nari

Bigg Boss से बाहर हुई Shilpa का बयान बोली, 'मनहूस और मोटी कहकर काम छीन लिया

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 16 Jan, 2025 03:09 PM
Bigg Boss से बाहर हुई Shilpa का बयान बोली, 'मनहूस और मोटी कहकर काम छीन लिया

नारी डेस्क: इस समय रिएलिटी शो बिग बॉस 18 के एपिसोड काफी इंट्रस्टिंग बने हुए हैं और चाहत पांडे के बाद अब कहा जा रहा है कि शिल्पा शिरोडकर का पता कट गया है। शिल्पा की गेम कुछ खास नहीं लगी और लोगों को शिल्पा बोरिंग ही लगी। फिल्मों की तरह शिल्पा का सिक्का बिग बॉस में भी कुछ खास नहीं चल पाया।
PunjabKesari
उनकी बहन नम्रता शिरोडकर शिल्पा के लिए वोटिंग करने को कह रही थी और अगले दिन ही बाहर जाने की खबरें आई। जब फैमिली वाले मिलने के लिए आए थे तो शिल्पा ने कहा था कि काश उनकी बहन आए।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने इस पर बात करते हुए कहा था- 'घरवाले नहीं हैं ना मेरे खुद के, जो मुझे थामें। मैं अपने घर में सबसे छोटी हूं। मेरा और उसका झगड़ा हो गया था, जब मैं अंदर आ रही थी। दो हफ्ते तक मैंने बात नहीं की उससे, मैं उसे बहुत याद करती हूं, मैं उम्मीद करती हूं कि काश वो आ जाए लेकिन वो नहीं बल्कि शिल्पा की बेटी आई थी। वह बिग बॉस इसलिए कर रही थी क्योंकि ये उनका प्रोफेशन है और इससे बेटर प्लैटफॉर्म क्या होगा।

बता दें कि शिल्पा सालों से पर्दे की दुनिया से दूर थी। शिल्पा का कहना था कि उनके पास कोई काम नहीं था। लोग उन्हें काम के लिए न कह रहे थे, यहां तक कि मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे। नम्रता शिरोडकर उनकी बड़ी बहन हैं। शिल्पा पिछले कई सालों से पर्दे की दुनिया से दूर थी। बिग बॉस में आने से पहले वह दुबई में फैमिली के साथ थी एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने नौकरी भी की थी जो शायद कोई और हीरोइन होती तो नहीं करती। चलिए शिल्पा शिरोडकर की लाइफस्टोरी आपको बताते हैं।

नम्रता शिरोडकर शिल्पा की बड़ी बहन हैं। बहुत से लोगों को लगता था कि शिल्पा, नम्रता की बड़ी बहन हैं। मगर एक इंटरव्यू में शिल्पा ने खुद बताया कि लोगों को ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि उन्होंने फिल्मों में एंट्री नम्रता से पहले ले ली थी जबकि नम्रता उनकी बड़ी बहन हैं।

PunjabKesari

बहन की तरह शिल्पा के हिस्से इतनी पॉपुलैरिटी नहीं आई। मोटापे और बढ़े वजन के कारण शिल्पा को बहुत बार रिजेक्शन मिला। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर फराह खान का किस्सा बताया। शिल्पा ने बताया कि 90s में इंडस्ट्री के लोग उन्हें 'मोटी' बुलाते थे। उन्होंने बताया कि फिल्म 'दिल से' का गाना 'छैयां छैयां' उन्हें ऑफर हुआ था लेकिन फराह खान ने उन्हें रिजेक्ट कर मलाइका अरोड़ा को साइन कर लिया था क्योंकि उन्हें लगता है कि वह मोटी हैं इसलिए उन्होंने मलाइका अरोड़ा को साइन कर लिया है।

इंडस्ट्री में उन्हें मनहूस तक का टैग भी दिया गया था। दरअसल शिल्पा के एक्टिंग गुरु रौशन ने उनकी मुलाकात फिल्ममेकर सावन कुमार से करवाई। सावन उन दिनों 'सौतन की बेटी' नाम की एक फिल्म प्लेन कर रहे थे और शिल्पा को कास्ट भी कर लिया गया था लेकिन ये फिल्म कभी बनी ही नहीं। उसके बाद बोनी कपूर, अपने छोटे भाई संजय को लॉन्च करने के लिए एक फिल्म जंगल बनाने जा रहे थे। उस फिल्म के लिए भी शिल्पा का नाम आया लेकिन ये फिल्म भी बन नहीं पाई। जिस फिल्म में शिल्पा की बात चलती वह फिल्म ही नही बन पाती थी। इसके बाद तो उन्हें मनहूस का टैग मिल गया।

PunjabKesari

शिल्पा ने इस बारे में कहा था,  इंडस्ट्री ने मुझे 'मनहूस' बता दिया था लेकिन मिथुन दादा ने मुझे 'भ्रष्टाचार' में रोल दिलवाया और इंडस्ट्री में मेरे खूबसूरत सफर की शुरुआत हुई।' आगे दोनों ने एक साथ 9 फिल्मों में काम किया।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शिल्पा ने अपनी शादी की जिम्मेदारी मां को सौंपी थी। एक इंटरव्यू में शिल्पा बताती हैं कि वो एक महाराष्ट्रियन फैमिली से आती हैं। उनके परिवार में एक उम्र के बाद लड़कियां शादी-ब्याह करके अपनी लाइफ में सेटल हो जाती हैं इसलिए उन्होंने भी फिल्मों को अलविदा कह घर बसाने का फैसला ले लिया। मगर दिक्कत ये थी कि वो अपने लिए कोई लड़का नहीं ढूंढ पाई थीं। ऐसे में उनकी मां ने उनकी शादी एक बैंकर के साथ तय कर दी। आप्रेश रंजीत नाम का एक बैंकर लड़का, तब नीदरलैंड्स में पढ़ाई कर रहा था। शादी के बाद शिल्पा आप्रेश के साथ नीदरलैंड्स शिफ्ट हो गईं। कुछ साल वहां गुजारने के बाद ये कपल न्यूजीलैंड आया।

PunjabKesari

शादी के बाद शिल्पा के पास कोई काम नहीं था तो शिल्पा ने ऑकलैंड में विंटर हेयरड्रेसिंग अकैडमी से हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया और कुछ दिन बतौर हेयरड्रेसर काम भी किया लेकिन बाद में वह डन एंड ब्रैडस्ट्रीट नाम की एक कॉर्पोरेट कंपनी के साथ क्रेडिट कंट्रोलर के तौर पर जुड़ गईं।

2003 में जब वो प्रेग्नेंट हुईं, तब उन्होंने नौकरी छोड़ी और उनकी पूरी फैमिली लंदन शिफ्ट हो गई। शिल्पा की एक बेटी है जिसका नाम अनुष्का है। पेरेंट्स के निधन के बाद वह बहन नम्रता के लिए परिवार के साथ इंडिया वापिस आ गई। मुंबई आते ही उन्हें दोबारा काम का ऑफर मिलना शुरू हुआ तब साल 2013 में शिल्पा ने जी टीवी पर आने वाले शो 'एक मुट्ठी आसमान' से कम बैक किया लेकिन वो फेम नहीं मिल पाया जो वो चाहती थी। कोविड टाइम में शिल्पा दुबई में सेटल हो गई।

आपको बिग बॉस में शिल्पा की गेम कैसी लग रही थी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Related News