23 DECMONDAY2024 3:47:54 AM
Nari

वाह रे फैशन! एक में संतरी तो दूसरे में नीला जूता पहन घर से निकली शिल्पा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Sep, 2020 04:25 PM
वाह रे फैशन! एक में संतरी तो दूसरे में नीला जूता पहन घर से निकली शिल्पा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कभी अपनी फिटनेस, योगा तो कभी साड़ी के यूनिक स्टाइल को लेकर चर्चा में आ जाती है। शिल्पा के हर बार साड़ी के नए एक्सपेरिमेंट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं लेकिन इस बार उन्होंने साड़ी नहीं बल्कि जूतों के नए फैशन से सबका ध्यान अपनी तरफ किया।

 

दरअसल, शिल्पा हाल ही में दो अलग-अलग रंग के जूते पहनें स्पॉट हुए। उन्होंने एक पैर में संतरी तो दूसरे पैर में नीले कलर का जूता पहना हुआ था। अब यह उनका नया फैशन स्टाइल था या एक भूल ये तो नही जानती हैं लेकिन उनके इस रंग-बिरंगे जूतों ने लोगों को खूब आकर्षित किया।

PunjabKesari

ओवरऑल ड्रेस की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक जोगर्स पैंट पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट मास्क के साथ लाइट ब्लू शेड्स पहनें हुए थे। बालों पर पोनीटेल बनाकर शिल्पा फैशनगोल्स दे रहीं थी।

PunjabKesari

देखा जाए तो जूतों को छोड़ शिल्पा का पूरा लुक काफी इंस्पिरेशनल था। सिंपल ड्रैस को सही तरीके से पेअरअप करना वाकई काबिले तारीफ है।

PunjabKesari

Related News