27 APRSATURDAY2024 2:34:35 AM
Nari

शेखर सुमन को नहीं मिल रहा किसी का साथ, बोले- कोई राजनीतिक सपोर्ट नहीं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Jul, 2020 10:09 AM
शेखर सुमन को नहीं मिल रहा किसी का साथ, बोले- कोई राजनीतिक सपोर्ट नहीं

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके फैंस और कई स्टार्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर शेखर सुमन ने भी सुशांत सुसाइड केस में सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी। लेकिन अब शेखर सुमन इस मामले में कोई सदम ना उठाने और ना ही उनका सपोर्ट करने के लिए सरकार से नाराज हैं। साथ ही उनका कहना है कि सुशांत का परिवार भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा। 

PunjabKesari

शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि भारत सरकार सुशांत के आत्महत्या मामले को लेकर कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है। हम चाहते हैं कि उसकी निष्पक्ष जांच हो । क्या हम बहुत ज्यादा मांग रहे हैं?'

 

शेखर सुमन ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'यह बहुत निराशाजनक है, कोई पारिवारिक समर्थन नहीं है, कोई राजनीतिक समर्थन नहीं है। यह हमारे आस-पास अनुकूल नहीं है और फिर भी 3 सप्ताह के बाद भी हमने सुशांत की यादों को जीवित रखा है। शायद यह अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन है।' 

 

बता दें कुछ दिनों पहले शेखर सुमन ने सुशांत के परिवार के साथ मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सुशांत की मौत को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिससे सुशांत का परिवार काफी नाराज हो गया था। उनका कहना था कि शेखर सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए उनसे इजाजत नहीं ली थी।

Related News