05 DECFRIDAY2025 4:47:21 PM
Nari

शेफाली जरीवाला जैसी गलती ना करना, ये Injection खून में थक्के बनाता है...!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 01 Jul, 2025 09:00 PM
शेफाली जरीवाला जैसी गलती ना करना, ये Injection खून में थक्के बनाता है...!

नारी डेस्कः शेफाली जरीवाला का जाना सबके मन में कई सवाल छोड़ गया है क्योंकि शेफाली के अचानक कार्डियक अरेस्ट की चपेट में आने की वजह एंटी-एजिंग दवाइयां बताई जा रही हैं वहीं उनकी करीबी दोस्त पूजा घई ने कहा कि शेफाली ने अपने निधन वाले दिन विटामिन C की IV ड्रिप ली थी जो कोविड के बाद से बहुत कॉमन हो गई हैं लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि ये आईवी ड्रिप्स क्या होती हैं। बता दें कि बी-टाउन में ये बहुत कॉमन ट्रीटमेंट हैं। सारा अली खान, जान्हवी कपूर और सोहा अली खान, सब इसे लेती दिख चुकी हैं। 

PunjabKesari

अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि चेहरे पर हर समय ग्लो रहे इसी लिए (IV) ब्यूटी थेरेपी ट्रीटमेंट का सहारा लिया जाता है। ये ड्रिप लगाकर मिनटों में इंस्टाग्राम फीचर जैसी बेदाग स्किन पा रहे हैं। इस ट्रीटमेंट को इंट्रावेनस (IV) विटामिन थेरेपी कहा जाता है। एक्सपर्ट इसे इंट्रावीनस माइक्रोन्यूट्रिएंट थेरेपी, हाइड्रेशन थेरेपी और वेलनेस ड्रिप भी कहते हैं। ड्रिप की मदद से बॉडी मे डायरेक्ट ही एंटी-आक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स जैसे ग्लूटाथियोन, विटामिन सी, बी-पहुंचाए जाते हैं। आमतौर पर अच्छी स्किन के लिए बायोटिन (विटामिन बी7), ग्लूटाथियोन, विटामिन सी, बी-कॉम्प्लेक्स, एल-कार्निटाइन,मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन और विटामिन बी-12 जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन के लिए बेस्ट माने जाते हैं।

विटामिन और मिनरल्स को सीधे खून में जाते हैं और इस ट्रीटमेंट को करने में 40 मिनट से एक घंटे तक का समय लगता है,और ट्रीटमेंट की कॉस्ट 2 हजार से 22 हजार रु. तक हो सकती हैं लेकिन बड़ी बात यह है कि ये सुरक्षित है भी या नहीं। बहुत सी एक्ट्रेस फोटोशूट और अपनी शादी के समय इंस्टेंट ब्यूटी पाने के लिए इस ड्रिप को चढ़वाती दिख चुकी हैं।

PunjabKesari

आईवी ड्रिप के फायदे 

वैसे तो इस ड्रिप का इस्तेमाल डॉक्टर बीमार व्यक्ति की हेल्थ को बूस्ट करने के लिए करते हैं ताकि जल्दी रिकवर हो सके। ड्रिप के जरिए मेडिसिन शरीर में डायरेक्ट जाती है। इससे शरीर को वो पोषक तत्व मिलते हैं जिनकी कमी को नेचुरल तरीके या डाइट के माध्यम से पूरा नहीं किया जा सकता।

PunjabKesari

आईवी ड्रिप से शरीर को विटामिन और मिनरल तो मिलते हैं ही साथ में इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होता है जो रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ देता है। शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। एजिंग साइन को रोकता हैं और इससे स्किन सुंदर, फ्लेक्सिब और ग्लोइंग रहती हैं। यह स्किन को सन डेमेज और कई स्किन डिसीज से भी बचाती हैं और त्वचा को एकदम नरम और चिकनी बना देती है। कुछ रिपोर्ट्स ये भी कहती है कि ये हैंगओवर और पेट के फ्लू से भी राहत दिलाती है।  इसके रिजल्‍ट अच्‍छे मिलते हैं। जब कुछ दवाएं काम नहीं करतीं तो इन्‍हें बॉडी में इंजेक्‍ट करने की जरूरत पड़ती है। बस इसी का काम आईवी ड्रिप करती है।

PunjabKesari

आईवी ड्रिप के नुकसान भी- ब्लड क्लॉटिंग, चक्कर और सूजन

तो बता दें फायदों के साथ इसके कई नुकसान भी हैं। जैसे ब्लड क्लॉटिंग, नसों में जलन और सूजन की प्रॉब्लम हो सकती है। अगर इसकी मात्रा ज्यादा हो जाए तो शरीर में पोषक तत्व की मात्रा बढ़ने से दिल, किडनी या ब्लड प्रैशर जैसी प्रॉब्लम होने की संभावना भी बढ़ जाती है। कुछ लोगों को ड्रिप लगवाने के बाद चक्कर भी आ सकते हैं। दूसरा, इसमें ड्रिप के जरिए पोषण सीधा ब्लड में जाता है इसलिए हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है इसलिए सबकुछ साफ-सुथरा होना चाहिए नहीं तो इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है। अगर आप ये प्रोसेस किसी एक्सपर्ट डाक्टर से नहीं करवा रहे तो भी खतरा ही खतरा है। 
 

Related News