22 DECSUNDAY2024 9:42:01 PM
Nari

Shahid Mira Dream House: महल से कम नहीं शाहिद-मीरा का सपनों का आशियाना

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Sep, 2022 01:05 PM
Shahid Mira Dream House: महल से कम नहीं शाहिद-मीरा का सपनों का आशियाना

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और  मीरा राजपूत इंडस्ट्री के टॉप कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं। अब खबर सामने आई है कि यह कपल अपने सपनों के आशियाने में शिफ्ट हो गया है। नवरात्रि के शुभ मौके पर उन्होंने गृह प्रवेश किया। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि शाहिद और मीरा ने परिवार समेत इस घर में एंट्री कर ली है। दरअसल इन दोनों ने 2018 में इस घर को खरीदने का प्लान बनाया था और साल 2019 में उन्हें घर की चाबी मिल गई थी। लेकिन महामारी के चलते   गृह प्रवेश में देरी हो गई। 

PunjabKesari
खबरों की मानें तो शाहिद ने बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के निकट '360-वेस्‍ट' में 42वें और 43वें फ्लोर पर यह ड्यूप्‍लेक्‍स अपार्टमेंट 58 करोड़  में खरीदा है। बताया जा रहा है कि इस नए हाई-राइज आश‍ियाने में दो टावर्स हैं। इनमें से एक टावर 'द रिट्ज कार्लटन होटल' है, जबकि दूसरा 'द रिट्ज कालर्टन रेजिडेंसेज 360 वेस्‍ट' है।

PunjabKesari
पिछले दिनों मीरा ने अपने नए घर की एक झलक शेयर कर लिखा था- अब ज्यादा समय नहीं बचा है यहां शिफ्ट होने में, 'टिक टिक बूम'। वीडियो देखने पर पता चल रहा है कि उनका ये घर काफी बड़ा और आलीशान है।

PunjabKesari
इसके अलावा मीरा ने अपने किचन के लिए फैंस से सजेशंस भी मांगे थे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- मुंबई में किचन के लिए स्पेस काफी कम होता है, इसलिए अपने नए घर में वह उस जगह का पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहती हैं। मीरा ने लिखा, 'अपने आइडियाज को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके मुझे टैग करें ताकि मैं देख सकूं।

PunjabKesari

 शाहिद ने भी एक इंटरव्यू में अपने नए घर को लेकर कहा था कि-  'मीशा और जैन के जन्‍म के बाद हमें घर में अध‍िक स्‍पेस की जरूरत महसूस होने लगी। हमने नया घर देखा और वहां का माहौल हमें बहुत पसंद आया। यह नया घर हमारे मौजूदा घर से काफी बड़ा भी है। समय के साथ बच्‍चों को घर में अध‍िक जगह की जरूरत पड़ती है '।

Related News