22 DECSUNDAY2024 6:59:19 PM
Nari

देसी लुक में सज-धजकर की शूटिंग पर पहुंची Sarah Jessica, फाल्गुनी शेन के लहंगे में ढाया कहर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Oct, 2021 01:28 PM
देसी लुक में सज-धजकर की शूटिंग पर पहुंची Sarah Jessica, फाल्गुनी शेन के लहंगे में ढाया कहर

अमेरिकी अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर हाल ही में अपनी आने वाले कॉमेडी ड्रामा "एंड जस्ट लाइक दैट" के सेट पर भारतीय पोशाक पहन पहुंची, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। सोशल मीडिया पर उनके इस इंडियन लुक की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई।

PunjabKesari

दरअसल, तीन बच्चों की मां 56 साल की इस जेसिका न्यूयार्क की सड़कों पर इंडियन लहंगा पहने हुए नजर आईं, जो उनकी स्लिम-ट्रिम बॉडी पर बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था। उनके इस लहंगे को भारतीय डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक (falguni shane peacock india) द्वारा डिजाइन किया है। 

PunjabKesari

सारा जेसिका ने लाल रंग का हैवी एम्ब्रायडरी लहंगे के साथ मैचिंग फ्यूशिया पिंक और ब्लू चेकर्ड पैटर्न वाला फुल स्लीव्स व डीप नेकलाइन ब्लाउज पहना था। लहंगे में थ्रेड्स से खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी, जाल पैटर्न, सीक्वन व जरी वर्क का काम किया गया था।

PunjabKesari

ब्लाउज की खासियत यह थी कि उसके बैक डिजाइन में रिवीलिंग टच बिल्कुल भी नहीं था। वहीं स्कर्ट का बॉर्डर लहंगे को हटकर लुक दे रहा था।

PunjabKesari

इसके साथ सारा जेसिका ने फ्लोरल मांग टिक्का व सिंगल चेन पहनी थी। उन्होंने बालों में चोटी बनाकर पर्पल कलर के फूल लगाए थे, जो लहंगे से मेल खा रहे थे।

PunjabKesari

उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ लुक को पेंडेंट नेकपीस, ईयररिंग्स और चूड़ियों से एक्सेसराइज़ किया था।

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने काले रंग का पोटली नुमा बैग भी कैरी किया हुआ है, जो उन्हें परफेक्ट इंडियन टच दे रहा था। तस्वीरों में वह मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। हालांकि लहंगा के साथ गुलाबी रंग का दुपट्टा भी था लेकिन विदेशी टच देते हुए सारा ने उससे दूरी बनाई।

PunjabKesari

Related News