11 DECWEDNESDAY2024 10:04:36 AM
Nari

जिसके लिए Sushila से Salma बनी वो निकला बेवफा, पिता ने नहीं देखी थी 10 साल शक्ल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 23 Nov, 2024 07:06 PM
जिसके लिए Sushila से Salma बनी वो निकला बेवफा, पिता ने नहीं देखी थी 10 साल शक्ल

नारी डेस्कः सलमान खान (Salman khan) व पूरे परिवार ने कुछ समय पहले, अपने पेरेंट्स सलीम (Salim khan) और सलमा खान की 60वी सालगिरह मनाई। शादी के 60 साल एक दूसरे का साथ बिताना, बहुत मायने रखता है लेकिन इसका श्रेय सलमा खान (Salma Khan) को जाता है क्योंकि जब सलीम खान, हेलेन (Helen) से दूसरी शादी कर रहे थे तो सलमा ने अपना टूटता घर बचाया और बच्चों को भी सम्भाला। सलमा खान ने भी सलीम खान से लव मैरिज की थी और इस शादी के लिए उनका परिवार राज़ी नही था क्योंकि सलमा हिंदू थी और सलीम मुस्लिम परिवार से। सलमान खान की सगी मां सलमा,  सलीम खान से शादी करने से पहले सुशीला चरक (Sushila Charak) थी लेकिन जैसे ही वो सलमा खान बनी और अपने परिवार से दूर हो गई। शादी से नाराज हुए सुशीला के डॉक्टर पिता ने 10 साल अपनी बेटी की शक्ल नहीं देखी थी। 

महाराष्ट्रीयन फैमिली की बेटी सुशीला चरक शादी के लिए बनी सलमा खान  Salman Ki Maa Sushila Se Bani Salma Khan 

सुशीला चरक से सलमा बनी सुशीला का जन्म मुंबई की एक हिंदू फैमिली में हुआ था। वह एक महाराष्ट्रीयन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और एक डोगरा राजपूत पिता और महाराष्ट्रीयन मां की बेटी हैं। सलीम से सुशीला की मुलाकात, शादी के 6 साल पहले हुई थी दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। सलीम खान ने अपने बेटे अरबाज खान के पॉडकास्ट (Arbaaz Khan podcast ) इंटरव्यू में बताया था कि शादी करने से पहले वह सलमा के पिता से मिलना चाहते थे। वो नहीं चाहते थे कि उनकी चोरी-छिपे की मुलाकातों के बारे में पिता को कुछ पता ना हो।

सलीम खान ने कहा,  ‘हमारे कोर्टशिप पीरियड से पहले, मैंने सलमा से कहा था कि मैं तुम्हारे माता-पिता से मिलना चाहता हूं क्योंकि छिपना और मिलना गलत बात है इसलिए जब मैं उनके घर गया, तो मुझे लगा कि भारत के सभी महाराष्ट्रीयन वहां थे, मैं इतने सारे लोगों को देखकर बहुत घबरा गया।'

PunjabKesari

सलीम खान और सुशीला चरक की शादी में धर्म था सबसे बड़ा मुद्दा | Salim Khan and Sushila Charak LoveStory

हालांकि सलमा के पिता ने उनकी तारीफ की और उन्हें अच्छा लड़का बताया लेकिन उनके लिए दोनों का अलग-अलग धर्म का होना बड़ा मुद्दा था। उस समय 24 साल के सलीम ने कहा कि उनकी बेटी और उनके बीच 1760 दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन धर्म को लेकर दिक्कत कभी नहीं होगी। इस मुलाकात के बाद दोनों ने अपनी शादी रजिस्टर करवाई लेकिन उनके पिता ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया और ना ही अगले 10 सालों तक कोई रिश्ता नहीं रखा लेकिन जब सोहेल (Sohail Khan) पैदा हुए, उस दौरान सलमा के पिता मिलने आए और सबको देख कर वापस चले गए।

सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच सलीम खान की जिंदगी में एक औऱ मोड़ आया। उन्हें हेलेन से प्यार हो गया। ये समय बहुत मुश्किल था लेकिन जब सलमा ने ही हेलेन को स्वीकार कर लिया तो उस समय वह हैलेन से शादी कर गए हालांकि उस समय दोनों को बराबर की वैल्यू देना बेहद मुश्किल था। परिवार का माहौल उस समय बिगड़ गया था जब उनके घर हेलेन की एंट्री हुई। हेलन इतनी खूबसूरत थी कि सलीम खान उनके दिवाने हो गए थे। वह हेलेन से शादी करना चाहते थे लेकिन पहली बीवी को तलाक नहीं देना चाहते थे। पहले पहल तो यह काफी मुश्किल रहा। 

PunjabKesari

इंटरव्यू में सलीम खान ने बताया था कि सुशीला इस शादी के खिलाफ थी और मां को देखकर बच्चे भी इसके खिलाफ थे लेकिन धीरे-धीरे सब सही हो गया। उन्हें एहसास हो गया कि हेलेन बुरी नहीं है। वह भी परिवार को अपना समझती हैं सबके बारे में सोचती हैं। धीरे-धीरे सलमान और बाकी बच्चों ने भी हेलेन को अपना लिया। सलमान अपनी सौतेली मां को भी उतना ही प्यार करते हैं जितना वह अपनी मां सलमा को करते हैं।

आज सारा परिवार एक साथ ही रहता है। सलीम खान की दोनों पत्नियां एक साथ रहती हैं और दोनों में अच्छी बनती भी है। हेलेन और सलीम ने एक बेटी को गोद लिया जिसका नाम अर्पिता खान रखा। अर्पिता खान आज शादीशुदा हैं और दो बच्चो की मां हैं। सलीम और सलमा के घर 4 बच्चे हुए। सलमान, अरबाज, सोहेल और अलविरा खान। सलीम खान बॉलीवुड के फेमस स्क्रीपराइट और एक्टर रहे हैं और उनके बेटे भी बॉलीवुड में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं जबकि बेटी अलविरा खान जो शादी के बाद अलविरा खान अग्निहोत्री हो गई भी पेशे से एक फैशन डिजाइनर और प्रोड्यूसर हैं। अतुल अग्निहोत्री भी एक्टर रहे हैं और उनके दो बच्चे हैं। सलमा ने बखूबी अपने पूरे परिवार को संभाले रखा है। सलमा खान ने रियल लाइफ़ में एक पत्नी और बेस्ट मां का किरदार निभाया जो सूपरहिट रहा। 

Related News