22 DECSUNDAY2024 5:32:29 PM
Nari

प्लस साइज Brides कैसे करें स्टाइल 'सब्यसाची' ने दिए नए Ideas

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 12 Feb, 2020 07:19 PM
प्लस साइज Brides कैसे करें स्टाइल 'सब्यसाची' ने दिए नए Ideas

फैशन इंडस्ट्री में अब प्लस-साइज मॉडल्स का बोलबाला काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में डिजाइनर अलग-अलग तरह के डिजाइन मार्किट में लेकर आ रहे है जिससे ओवरवेट लड़कियां अपने लुक को और बेहतरीन बना सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सब्यसाची ने भी प्लस-साइज लड़कियों के लिए एथनिक व् क्लासी दोनों तरह की ड्रेस डिजाइन की है। यह ड्रेसेज सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि एलिगेंट भी है। आइए आपको इन ड्रेसेज की एक खास झलक दिखातें है। 

 

 

Related News