22 DECSUNDAY2024 11:49:54 PM
Nari

अपनी सास को एक आंख नहीं भाती ये हीरोइनों...नहीं हुई एक साथ कभी स्पॉट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Dec, 2022 04:58 PM
अपनी सास को एक आंख नहीं भाती ये हीरोइनों...नहीं हुई एक साथ कभी स्पॉट

बी-टाउन में बहुत से स्टार्स ने इस साल शादी की और नए रिश्ते की शुरुआत की। शादी होते ही पार्टनर के साथ साथ कई और रिश्ते जैसे सास ससुर ननद भाभी देवर, जेठ आदि लेकिन इन सबमें सबसे क्लॉज कहे या खट्टा-मीठा रिश्ता सास बहू का ही होता है। बॉलीवुड में भी बहुत सी सास बहू की जोड़ियां है जो फेमस हैं। कइयों की तो अपनी सास से खूब जमती है लेकिन कुछ एक दूसरे के साथ कम ही नजर आती है।


शुरूआत करते हैं आलिया औऱ कैटरीना से...

आलिया इसी साल शादी के बंधन में बंधी है। रणबीर के साथ साथ वह अपनी सासू मां नीतू कपूर के भी काफी क्लॉज है नीतू कपूर भी ऑफ और ऑन स्क्रीन अपनी बहू आलिया की तारीफें करती नहीं थकती। आलिया की तरह कैटरीना भी अपनी सासू मां के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं हाल ही में उन्होंने अपनी ससुराल फैमिली के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया।

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान भले ही अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ ज्यादा स्पॉट नहीं होती लेकिन करीना की अपनी सास के साथ खूब जमती है। करीना की मौकों पर अपनी सासू मां की तारीफों के पुल बांध चुकी हैं। हालांकि शर्मिला की अपनी पहली बहू अमृता सिंह से बिलकुल नहीं बनती थी। उन्होंने तो अमृता पर गाली ग्लौच करने के आरोप भी लगाए थे।

करिश्मा कपूर

करीना की तरह करिश्मा कपूर इतनी लक्की नहीं रही। करिश्मा की अपनी सास से बिलकुल नहीं बनती थी। करिश्मा ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था  दोनों को एक साथ भी ज्यादा स्पॉट नहीं किया गया।

PunjabKesari

श्वेता बच्चन नंदा

रिश्ते में श्वेता करिश्मा करीना की भाभी लगती हैं और श्वेता की सास उनकी बुआ। श्वेता अपनी सासू मां के साथ कई मौकों पर नजर तो आती थी लेकिन खबरों की मानें तो उनमें कुछ खास बनती नहीं थी अब इसमें कितनी सच्चाई थी ये तो वहीं जानें।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी  का अपनी सास के साथ प्यार जग जाहिर है उनके बारे मे हमें बताने की जरूरत नहीं क्योंकि वह अक्सर अपनी सासू मां के साथ स्पॉट होती ही रहती है। हर इवेंट में वह ज्यादातर साथ ही नजर आती है। इसी लिए तो शिल्पा को फैंस का प्यार भी मिलता है।

काजोल देवगन

काजोल ने शादी के बाद अपने करियर को बॉय बॉय बोला था ताकि फैमिली को संभाल सकें काजोल की सिर्फ अपनी सास ही नहीं बल्कि ससुर से भी बहुत बनती थी। अक्सर वह सास ससुर का हाथ थामे नजर आती रहती थीं।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने विदेशी मुंडे निक जोनस से शादी की लेकिन वह सिर्फ निक ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली के टच में भी रहती है। प्रियंका को अपनी सास पर प्यार लुटाते कई बार देखा जा चुका है।

समीरा रैड्डी

समीरा रैड्डी और उनकी सास ने पूरा लॉकडाउन फैंस का खूब मनोरंजन किया कभी डांस करके तो कभी खाना पका कर। ये इस बात का सबूत है कि दोनों सास बहू की जोड़ी में खूब जमती है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका रणवीर सिंह पर तो अपना प्यार लुटाती है लेकिन उनके परिवार वालों से दीपिका का कैसा नाता है यह कोई नहीं जानता। दीपिका अपनी सास के साथ कम ही नजर आती है। इससे फैंस ने इस बात का अंदाजा लगाया कि उनकी कुछ खास नहीं जमती।

PunjabKesari

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की अपनी सास के साथ बनती है या नहीं ये तो कोई नहीं जानता क्योंकि उन्हें बहुत कम ही एक साथ देखा गया है।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐसी खबरें आई ती कि ऐश्वर्या की अपनी सास जया के साथ ज्यादा नहीं बनती लेकिन उन्हें कई मौकों पर एक साथ भी स्पॉट किया जा चुका है।

जेनेलिया देशमुख

जेनेलिया और रितेश की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. लोगों को इस जोड़ी की आपसी केमिस्ट्री बहुत पसंद आती है। जेनेलिया सिर्फ अपने पति ही नहीं बल्कि सासू मां को भी बहुत प्यार करती हैं और सासू मां भी अपनी बहू पर जान छिड़कती हैं।

विद्या बालन, रवीना टंडन, बिपाशा बसू, अमृता अरोड़ा ये एक्ट्रेस भी शादीशुदा है लेकिन इन्हें सासू मां के साथ कम ही देखा गया है। आपको इनमें से कौन सी सास बहू की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद है हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।

Related News