तमिलनाडु बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जारी किए गए रिजल्ट में छात्राओं का पासिंग 96.38% था जबकि छात्रों का पासिंग प्रतिशित 91.45% रहा। हालांकि परीक्षा में कारपेंटर की बेटी एस नंदिनी ने 100% स्कोर किया है। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। नंदिनी ने 600 में से 600 नंबर हासिल किए हैं।
नंदिनी ने दिया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया
नंदिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है ।वह राज्य के डिंडिगुल जिले की निवासी है। नंदिनी के पिता एक कारपेंटर हैं। छात्रा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और अगर खुद पर विश्वास है तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
वहीं छात्रा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आगे की पढ़ाई के लिए अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
इन छात्राओं ने भी कर दिखाया कमाल
वहीं एन गायत्री ने 12वीं में 592 नंबर प्राप्त किए हैं, जिसमें दो विषयों में पूर्णांक और चार अन्य विषयों में 99 अंक प्राप्त किए हैं। उसकी मां एक फल की दुकान में काम करती है और पिता एक निजी पुस्तकालय सहायक हैं। गायत्री ने कहा कि शिक्षा केवल ऐसी चीज है, जो हमारे जीवन को कई मायनों में बदल देगी। शिक्षा दूसरों को समझने का एकमात्र तरीका है।
वहीं मोनिशा ने 12वीं में 600 में से 499 नंबर प्राप्त किए हैं। मोनिशा का मां स्वीपर का काम करती हैं। छात्रा एक पुलिस अधिकारी बनना चाहती है। परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2023 में किया गया था। 12वीं में छात्राओं का पास प्रतिशत 96.38% और छात्रों का 91.45 % रहा।
इस बार 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 50000 स्टूडेंट्स परीक्षा में नहीं शामिल हुए। पिछले साल कुल 93.76 फीसदी छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा पास की थी।