प्यार और शादी को लेकर हर किसी की राय एक जैसी नहीं होती। शादी से पहले तो कपल्स के बीच सब ठीक चलता है लेकिन जब दोनों एक बंधन में बंध जाते हैं तो उन पर कई जिम्मेदारियां आ जाती हैं। जिस वजह से कपल्स के रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। ऐसे में पति-पत्नि को इस बात का ध्यान रखना चाहिए के रिश्ता तभी बच सकता है जब दोनों अपना योगदान देंगे। एक्टर रोनित राॅय और उनकी पत्नि नीलम सिंह को यह बात बेहद अच्छे से पता है।
मेड इन हेवन नहीं हमारी जोड़ी- रोनित
रोनित ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर कहा था, 'मेरी और नीलम की जोड़ी मेड इन हेवन नहीं है। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हमें काफी काम करना पड़ा। जब मेरे और नीलम जैसे दो लोग मिलते हैं तो यह नहीं कहा जा सकता कि जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती है। हम आम कपल्स जैसे ही हैं।'
रिश्ते को आगे लेकर जाती हैं ये चीजें
एक्टर आगे कहते हैं, 'दो लोग जब साथ रहना शुरू करते हैं तो वो एक-दूसरे को जानते हैं। इस दौरान कपल्स को एक-दूसरे को समझने की जरूरत होती है। उसका व्यवहार, उसकी पसंद-नापंसद आदि यह कुछ ऐसी चीजें हैं जो रिश्ते को आगे लेकर जाती है। हम 20 सालों से साथ में है। अगर इतने सालों में भी कपल एक-दूसरे को नहीं समझे तो काफी अजीब बात है। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे को समझते हैं।'
छोटी-छोटी बातों पर होती है लड़ाई
रोनित कहते हैं कि हर कपल की तरह उनके बीच भी छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई हो जाती है। वे भी एक-दूसरे पर गुस्सा करते हैं लेकिन वह जानते हैं कि उनके रिश्ते के लिए क्या सही है और क्या गलत। दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं जिसमें उतार-चढ़ाव ना आते हो लेकिन आपसी तालमेल और समझदारी से उसका हल निकाला जा सकता है।