04 NOVMONDAY2024 11:31:05 PM
Nari

माथे से गायब हो जाएंगे छोटे-छोटे दाने, कोई नहीं बताएगा यह असरदार नुस्खा!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Dec, 2020 11:32 AM
माथे से गायब हो जाएंगे छोटे-छोटे दाने, कोई नहीं बताएगा यह असरदार नुस्खा!

माथे पर निकले गहरे लाल, छोटे या बड़े पिंपल्स ना सिर्फ भद्दे लगते हैं बल्कि यह काफी तकलीफदेह भी होते हैं। इसे ठीक करने के लिए लड़कियां कई तरह के उपाय करती हैं लेकिन किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप माथे पर निकले पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

सबसे पहले जानिए माथे पर निकले पिंपल्स का कारण...

आमतौर पर गंदगी व त्वचा की सही देखभाल न होने के कारण पिंपल्स निकल आते हैं। मगर, कई बाद मौसम में बदलाव, अधिक गर्म चीजों का सेवन, मसालेदार भोजन भी इसकी वजह हो सकते हैं। इसके अलावा...

​. रोम छिद्रों का बंद होना
. ​हॉर्मोनल बदलाव और तनाव
. पीरियड्स के दौरान
. अधिक ऑयली स्किन
. ​मेकअप रिमूव करके ना सोना भी इसका कारण हो सकते हैं।

PunjabKesari

माथे पर निकल आए काले या व्हाइट दाने तो...

- अगर आपके माथे पर छोटे-छोटे व्हाइट पिंपल्स है तो समझ लें कि व्हाइटहैड्स हो गए हैं। ऐसे में आप पानी गर्म करके उसमें कॉटन का कपड़ा डीप करें और फिर इसे माथे पर रख दें। कम से कम 20-25 सेकेंड स्टीम दें।

- इसके बाद माथे पर अपनी स्किन के हिसाब से स्क्रब करें। इसके लिए आप चावल का आटा या मसूर दाल पाउडर, शहद मिलाकर भी स्क्रब भी कर सकते हैं। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें। माथे पर काले निकल आए तब भी आप इस नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं।

फुंसियों का इलाज

सबसे पहले चेहरे पर को अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद 1 चम्मच एलोवेरा जेल व 1 चम्मच नीम तेल या पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगा लें। 20-25 मिनट पैक को निकालकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह ताजे पानी से धो लें।

PunjabKesari

​पिंपल्स को कैसे रोकें?

.  दिन में कम से कम 2 बार चेहरे को साफ करें और हफ्ते में 2 एक्सफोलिएट करें।
. बालों में चिपचिपाहट आने से पहले ही माइल्ड शैंपू से उन्हें धो लें।
. माथे को लंबे समय तक न ढके और धूप में भी अधिक देर तक न रहें।
. रात को सोने से पहले अपना मेकअप जरूर साफ करें।
. इसके साथ ही अपनी डाइट पर भी खास ध्यान दें।

Related News