15 OCTTUESDAY2024 11:40:05 AM
Nari

महिलाओं को क्यों होता है  UTI इंफेक्शन, जानिए इसके कारण और Symptoms

  • Edited By palak,
  • Updated: 23 May, 2022 07:30 PM
महिलाओं को क्यों होता है  UTI इंफेक्शन, जानिए इसके कारण और Symptoms

गर्मी के मौसम में महिलाओं को सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो जाती है जिसमें यूटीआई इंफेक्शन भी शामिल है। यूटीआई यानि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफैक्शन जो कि यूरिन के जरिए प्राइवेट पार्ट व बाकी अंगों तक फैलती हैं। इंफेक्शन से पेट में दर्द, टॉयलेट में जलन आदि होने लगती हैं। यदि समय पर इस समस्या का इलाज न करवाया जाए तो यह इंफेक्शन ब्लेडर के जरिए किडनी में फैल सकता है तो चलिए जानते हैं यूटीआई इंफेक्शन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें 

PunjabKesari

क्यों होती है यूटीआई इंफेक्शन 

यूटीआई इंफेक्शन जब होती हैं जब मूत्राशय नली में बैक्टीरिया फैलने लगते हैं। ई-कोलाई नाम के बैक्टिरीया का संक्रमण इसका मुख्य कारण होता है। इस इंफेक्शन के होने के मुख्य कारण लंबे समय तक पेशाब रोक कर रखना, गर्भावस्था, शुगर मरीज या इंटरकोर्स के बाद प्राइवेट पार्ट की सफाई नहीं रखतें वहीं जो लोग पानी कम पीते हैं उन्हें भी यह समस्या हो सकती हैं। 

PunjabKesari

यूटीआई के लक्षण

.पेशाब करते समय जलन होना
. बार-बार यूरिन लगना
. पेट के निचल हिस्से में दर्द रहना
. हल्का बुखार रहना।
. यूरिन से गंदी बदबू आना
. पीठ के निचले हिस्से में दर्द रहना 
. ठंड लगना या उल्टी आना

PunjabKesari
 

क्या है इलाज 

एक्सपर्ट्स के अनुसार, यूटीआई की समस्या में आप एंटीबायोटिक दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं।  इसके अलावा भरपूर पानी और लिक्विड चीजों का सेवन करें। इससे आपके ब्लैडर में मौजूद बैक्टीरिया बाहर निकल जाएगा।

यूटीआई से कैसे करें बचाव 

. ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। 

PunjabKesari
. प्राइवेट पार्ट्स की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
. हाइजीन या खुशबूदार स्प्रे का इस्तेमाल न करें। 
. नहाने के लिए बाथटब ना यूज करें।
. कॉटन के अंडरवियर पहनें।
. बुजुर्ग और डायबिटीज रोगियों को यदि यूटीआई की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


 

Related News