15 JANWEDNESDAY2025 5:04:54 PM
Nari

रणवीर शौरी का खुलासा, सरनेम की वजह से नहीं मिली फिल्में

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Jun, 2020 06:04 PM
रणवीर शौरी का खुलासा, सरनेम की वजह से नहीं मिली फिल्में

नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। कई सेलेब्रिटिज इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर रणवीर शौरी ने अपनी आपबीती सुनाई है। रणवीर शौरी ने कई फिल्मों मे अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। लेकिन अब उन्होंने अपने सरनेम को लेकर एक खुलासा किया है।

Ranveer Shorey shares a real-life award function incident that ...

दरअसल, हाल ही में रणवीर शौरी की नई वेब सीरीज 'कड़क' रिलीज हुई। उनकी नई वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे लेकर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक सवाल-जवाब के सेशन में हिस्‍सा लिया। इस दौरान एक यूजर ने रणवीर की तारीफ करते हुए लिखा, 'आपकी सीरीज 'कड़क' देखी, क्या बेहतरीन काम किया है। सर आप इतने कंजूस क्यों हैं, इतनी अच्छी एक्टिंग करते हैं, फिर भी कम फिल्में क्यों?' इसके बाद यूजर के इस सवाल पर रणवीर ने शुक्रिया बोला और अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा, 'भाई ढंग का काम भी मिलना चाहिए। कोशिश जारी है।' 

 

इसके बाद दूसरे यूजर ने कहा, 'सरनेम का प्रॉब्लम है क्या?' जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, 'सही जवाब!'

 

जब रणवीर से ये पूछा गया कि उन्‍हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड क्‍यों नहीं दिया जाता तो इस पर रणवीर ने कहा, 'मैं पुरस्‍कारों के लिए अदृश्‍य हो जाता हूं।' 

 

एक यूजर ने पूछा कि बॉलीवुड में आपका कोई गॉडफादर नहीं है। जिसका जवाब देते हुए रणवीर ने लिखा, 'गॉडफादर्स मुझे धूल खाते देखना पसंद करेंगे।' 

 

रणवीर शौरी ने छोटे-छोटे जवाब देकर ये इशारा किया है कि नेपोटिज्म की वजह से उन्हें करियर में वो सफलता नहीं मिली जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। बता दें इससे पहले रणवीर ने बताया था कि उन्‍होंने अपनी आंखों के सामने एक अवॉर्ड शो में नेपोटिजम के होते हुए देखा था।

Related News