26 DECTHURSDAY2024 4:46:46 PM
Nari

Kapoor Family के लाडले Ranbir ने दिखाया Attitude तो लोगों का फूटा गुस्सा- 'बाप-दादा की कमाई'

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 10 Apr, 2024 04:16 PM

कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर एक बार फिर ट्रैंड में हैं। दरअसल, उनकी दो वीडियो इस समय काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक में तो उन्हें तारीफें मिल रही हैं तो वहीं दूसरे में ट्रोलिंग चलिए पहले आपको वो वीडियो दिखाते हैं जिसके चलते रणबीर कपूर ट्रोल हो रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Koimoi.com (@koimoi)

कुछ दिन पहले ही रणबीर ने नई बेंटले कार ली है जिसके चलते वह टॉक-ऑफ-द-टाउन बने हुए हैं लेकिन गाड़ी में बैठे रणबीर ने मीडिया को देखकर ऐसा रिएक्शन दिया कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने कहा- बाप-दादा की कमाई का attitude

PunjabKesari

एक यूजर ने कहा- एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रहा है जैसे इसके पास हो ऐसे-ऐसे पड़े है इसको भी खरीद लेंगे ...

एक ने कहा- फैमिली ऑफ-शो ऑफ

एक ने कहा- इतना रूड है ये

एक ने कहा- अंबानी ने भीख मैं दी होगी। उसी की तो चाट-ता है ये

एक ने कहा- बेटे ये पैसे भी जनता से मिले हैं, अगर लोग मूवी ना देखे तो तुम कार क्या साइकिल भी ना खरीद पाओ।

PunjabKesari

एक ने कहा- बायकाट करों इन लोगों का ... एटीट्यूड दिखाने की जरूरत नहीं...टाइम जरूर बदलता है सो केयरफुल विद यूअर करमा।

PunjabKesari

वहीं, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की एक ट्रेनिंग करते का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, रणबीर अपनी अगली फिल्म  ‘रामायण’ की जल्द ही शूटिंग करने वाले हैं और इसी फिल्म के लिए वह ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनका ट्रेनिंग करते का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे रणबीर के कोरियन ट्रेनर नैम ने शेयर किया है। इसमें रणबीर के अलावा उनकी बेटी राहा और वाइफ आलिया भी नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

वीडियो में रणबीर हार्डकोर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। एक्टर कार्टव्हील्स, वेट लिफ्टिंग, जॉगिंग, कोर एक्सरसाइज और स्विमिंग के अलावा हाइक करते भी दिख रहे हैं। इससे पहले भी नैम ने रणबीर की एक फोटो शेयर की थी जिसमें रणबीर हेडस्टैंड करते नजर आए थे।

इस पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस बोल रहे हैं कि राम जी का किरदार सही हाथों में। एक यूजर ने लिखा, ‘बीस्ट मोड’।

PunjabKesari

एक ने कहा, ‘राम जी का किरदार अच्छे हाथों में है। रामायण के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’

बता दें कि राम के रोल में रणबीर और रणबीर के अपोजिट सीता के रोल में साई पल्लवी और रावण के रोल में ‘केजीएफ’ फेम सुपरस्टार यश नजर आएंगे।

 

Related News