23 DECMONDAY2024 2:42:37 PM
Nari

बॉलीवुड के भाईजान पर बरसे रामदेव बोले - 'सलमान लेता है ड्रग्स, एक्ट्रेसेज का तो भगवान...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 16 Oct, 2022 06:16 PM
बॉलीवुड के भाईजान पर बरसे रामदेव बोले - 'सलमान लेता है ड्रग्स, एक्ट्रेसेज का तो भगवान...'

बॉलीवुड एक्टर्स आए दिन किसी न किसी के निशाने का शिकार होते रहते हैं। हाल ही में योग गुरु रामदेव ने बॉलीवुड मायानगरी के कई नामी कलाकारों पर निशाना साधा है। योग गुरु ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पर एक कार्यक्रम में ड्रग्स की बात पर आरोप लगाया है। योग गुरु मुरादाबाद में आयोजित एक आर्यवीर महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान योग गुरु ने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। रामदेव ने कहा कि - 'सलमान खान ड्रग्स लेते हैं। सिर्फ इतना कहकर ही योग गुरु नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि एक्ट्रेसेज का तो भगवान ही मालिक है।' 

PunjabKesari

सलमान खान पर साधा निशाना 

रामदेव ने एक्टर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि - 'शाहरुख का बेटा ड्रग्स लेता हुआ पकड़ा गया। जेल की हवा भी उसे खानी पड़ी। शाहरुख खान का बच्चा ड्रग्स ले रहा है। सलमान ड्रग्स लेता है। आमिर का पता नहीं। न जाने कितने बड़े-बड़े जिनको फिल्म स्टार्स बोला जाता है ड्रग्स लेते हैं। लेकिन एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है। चारों तरफ ड्रग्स हैं इंडस्ट्री के अंदर। बॉलीवुड के अंदर ड्रग्स।'

PunjabKesari

आमिर पर भी दे चुके हैं अपना बयान 

रामदेव इससे पहले एक्टर आमिर खान पर भी तंज कस चुके हैं। गौरतलब है कि जब एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर विवाद हुआ था तो रामदेव ने सत्यमेव जयते सीरियल से आमिर खान का एक वीडियो शेयर करते हुए बोला था कि - 'मेडिकल माफियाओं में इतनी हिम्मत है तो आमिर खान को कुछ बोलकर बताए।' 

PunjabKesari

नशे से बचने के लिए लेना चाहिए प्रण 

आगे अपने बात रखते हुए स्वामी रामदेव बोलते हैं कि - 'हम सभी को एक प्रण लेना चाहिए कि इस पूरे भारत भूमि को,ऋषियों की भूमि को हमें सब प्रकार के नशे से मुक्त करना है। उसकी जरुरत है। बच्चे और विद्यार्थी दोनों नशे के कारण बर्बाद हो रहे हैं।' 

PunjabKesari
 

Related News