22 DECSUNDAY2024 10:38:17 PM
Nari

नही रहें रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले शयाम सुंदर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Apr, 2020 02:39 PM
नही रहें रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले शयाम सुंदर

रामानंद सागर की रामायण लोगों का एक बार फिर से मनोरंजन कर रही है। इस रामायण से जहां लोगों की कई यादें जूड़ी है वहीं लोग इसे आज भी उतने ही चाव के साथ देख रहे है लेकिन इस शो से जुड़े एक कलाकार की बुरी खबर आई है।

Ramayan's sugreev bali cast than and now - 'रामायण' में ...

रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर कलानी अब इस दुनिया में नही रहे। इस बात की जानकारी रामायण में राम जी का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अपने ट्वीटर अंकाउट द्वारा दी।

PunjabKesari

इस जानकारी को साझा करते हुए वह लिखते है, 'मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाया था। बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

उनके घरवालों के मुताबिक वह लंबे अर्से से बिमार थे। श्याम सुंदर कलानी ने एक्टिंग करियर की शुरूआत रामायण से की, एक शॉ में ये बात सामना आई थी कि वह खुद रामानंद सागर के पास सुग्रीव का रोल मांगने आए थे। 

 

Related News