03 JANFRIDAY2025 8:39:25 AM
Nari

पति रितेश को पकड़कर बीच सड़क किस करना शुरु हो गई राखी , लोगों ने मीका की दिला दी याद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jan, 2022 10:12 AM
पति रितेश को पकड़कर बीच सड़क किस करना शुरु हो गई राखी , लोगों ने मीका की दिला दी याद

लाइमलाइट में रहना तो कोई  ड्रामा क्वीन राखी सांवत से सीखे। वह अच्छी तरह से जानती है कि किस तरह खबरों में बने रहना है। बिग बॉस 15 के फिनाले पर पहुंची राखी ने सबके सामने अपने पति रितेश सिंह को किस किया, अब उनकी यह तस्वीरें खूब चर्चा में बनी हुई है। 

PunjabKesari

राखी सावंत ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में पति रितेश के साथ पहुंची।  वैनिटी वैन के बाहर पैपराजी उनका इंतजार कर रहे थे ऐसे में उन्होंने बाहर आते ही खूब पोज दिए। इस दौरान पैपराजी ने उनसे कहा- रितेश को एक बार किस कर लो। राखी ने भी सभी इस बात को एक सेकंड में मान लिया।

PunjabKesari

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन ने सबसे सामने रितेश को किस करना शुरु कर दिया। उनकी यह हरकत देख रितेश थोड़ा झिझकते हैं लेकिन चह उन्हे कन्फर्टेबल फील करा रही है।  रितेश थोड़ा घबराते हुए पीछे हो रहे थे लेकिन राखी ने उन्हे पकड़कर लिपलॉक कर लिया।

PunjabKesari

पब्लिकली लिपलॉक करना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। इसे देखकर लोगों को  मीका सिंह के कॉन्ट्रोवर्शियल लिप किस मूमेंट याद आ गया। वहीं इन दोनों के लुक की बात की जाए तो राखी  फ्लोरल प्रिंट येलो लहंगे में दिखी तो वहीं रितेश येलो शेड के ट्राइबल प्र‍िंट ट्रैकशूट में नजर आए। 

PunjabKesari

पैपराजी के सामने दोनों एक दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आए। इससे पहले राखी काफी  अतरंगी आउटफिट में नजर आई थी।  उन्होंने ब्लू कलर काकी ड्रेस के साथ सिर पर गोल्डन पर्ल का  विग लगाया हुआ था। 


 

Related News