23 DECMONDAY2024 2:35:30 AM
Nari

मीका संग Kissing विवाद पर राखी का दर्द, बद्दुआ देते हुए मां बोलीं- काश तू पैदा होते ही मर जाती

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Jul, 2021 05:04 PM
मीका संग Kissing विवाद पर राखी का दर्द, बद्दुआ देते हुए मां बोलीं- काश तू पैदा होते ही मर जाती

'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत आए दिन अपने कोई न कोई ड्रामे के कारण सुर्खियों में बनीं रहती हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि बिग बाॅस 14 में राखी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया, जो शो खत्म होने के बाद भी जारी है। राखी सावंत और सिंगर मीका सिंह की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी तो हर किसी को याद होगी। हाल ही में राखी ने इस विवाद से जुड़ा एक किस्सा बताया। राखी ने बताया कि इस विवाद के बाद उनकी मां ने उन्हें बद्दुआएं दी थी। 

PunjabKesari

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा, 'एक समय पर मां ने कहा था कि यह सब क्या कॉन्ट्रोवर्सी है? काश तू पैदा होते ही मर गई होती। जब मीका के साथ मेरा किसिंग विवाद हुआ था तो मेरी मां को पूरे खानदान से खूब सुनना पड़ा था। मेरे पापा ने मां को बहुत मारा था। मेरे घर में बालिका वधु जैसा माहौल था। मेरे पास घर से भागकर फिल्म इंडस्ट्री जाॅइन करने का एकमात्र ऑप्शन था।'

PunjabKesari

राखी आगे कहती हैं, 'इसके बाद मेरे घरवालों ने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया था। भगवान का शुक्र है कि मैंने यह फैसला लिया क्योंकि उसी फैसले के कारण आज मैं यहां हूं। मेरे परिवार ने आज तक मुझे स्वीकार नहीं किया। मेरे रिश्तेदार जैसे मेरे मामा और पूरा परिवार आज भी मेरी मां से बात नहीं करते। उन्हें लगता है कि मैं भाग गई थी तो उनकी बेटियां भी भाग जाएंगी। परिवार वालों ने मेरी मां का जीना मुश्किल कर दिया था।' 

PunjabKesari

राखी आगे बताती हैं, 'मेरे पिता मेरी मां को पीटते थे। फिर मैंने मां को समझाया कि कोई मुझे बाॅलीवुड में एंट्री लेने पर सिर आंखों पर नहीं बैठाएगा। मुझे स्ट्रगल करने दो, मुझे आजादी दो। मैं कोई अमिताभ बच्चन या अनिल कपूर की बेटी नहीं हूं। मैं तो हाई स्कूल में भी नहीं पढ़ी हूं। मेरे पास चाहे कोई डिग्री नहीं है पर भगवान ने मुझे डांस, कॉमिडी का टैलंट दिया है। मैं किसी भी तरह रोजी-रोटी कमा लूंगी पर एक चांस तो मिले।'

Related News