23 DECMONDAY2024 3:15:12 AM
Nari

राखी को शादी के दिन छोड़कर गए पति नहीं लौटे वापिस, 4 बार दे चुके हैं तलाक की धमकी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Jan, 2021 02:29 PM
राखी को शादी के दिन छोड़कर गए पति नहीं लौटे वापिस, 4 बार दे चुके हैं तलाक की धमकी

इन दिनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बाॅस के घर में लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है। राखी कई बार बिग बाॅस के घर में अपनी शादी को लेकर भी बात कर चुकी हैं। हालांकि राखी के पति को अभी तक किसी ने भी नहीं देखा है। यहां तक कि खुद राखी ने भी अपने पति की तस्वीर शेयर नहीं की है। वहीं इस बीच राखी ने एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर घरवालों के सामने एक खुलासा किया है। 

PunjabKesari

शादी के दिन ही पति ने राखी को छोड़ा

राखी ने बीते एपिसोड में घरवालों को बताया कि शादी के महज तीन घंटे बाद ही उनके पति उन्हें छोड़कर चले गए थे। शो में दिखाया गया कि राखी अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई थीं। तभी राखी कहती हैं, 'ए हमरे पतिदेव, तुमको तलाक देना है तो दे देना। हम नहीं डरते तुमसे, जाओ।' 

मेकअप आर्टिस्ट ने पोस्ट की शादी की खबर

राखी की यह बात सुनकर अभिनव ने उनसे ऐसा बोलने का कारण पूछा। तभी राखी कहती हैं, 'डेढ़ साल हो गया अभी तक आया ही नहीं। शादी की रात को ही वो चला गया था।' राखी बताती हैं, 'शादी के बाद वो अलग कमरे में था और मैं अलग कमरे में थी। मेरी मेकअप आर्टिस्ट आई और उसने मेरी शादी की खबर को पोस्ट कर दिया। महज 3 घंटों में यह खबर आग की तरह फैल गई थी।' 

PunjabKesari

शादी के दिन दी तलाक की धमकी- राखी

राखी आगे बताती हैं, 'खबर फैलते ही मीडिया होटल के बाहर आ गई। जिसके बाद मैनेजर के फोन आने लग गए कि मीडिया को क्या हम अंदर आने दें। मैंने उन्हें मना कर दिया था। तभी रितेश ने कहा कि यह सब तुम्हारी वजह से हो रहा है। मीडिया में मेरी एक भी तस्वीर नहीं आनी चाहिए। इसके लिए उसने 4 बार मुझे तलाक की धमकी भी दी। मैंने उसे कहा मुझे तलाक मत दो मैं संभाल लूंगी वादा करती हूं।' 

PunjabKesari

'तब से वापिस ने आया रितेश'

राखी आगे कहती हैं, 'शादी के दिन ही उसने मुझे धमकी दे दी। उसने अपना बैग बांधा और वहां से चला गया। रितेश ने मुझे कहा कि मैं 3-4 दिन यहां रूकने वाला था पैसे भी भर दिए थे। अब तू रह यहां, तब उस होटल में मैं और मम्मी रहे थे। राखी ने कहा कि उस दिन के बाद से वो वापिस नहीं आया। बस आ रहा हूं, आ रहा हूं कहता रहता है।'

Related News