23 DECMONDAY2024 3:00:22 AM
Nari

प्रेम चोपड़ा के घायल हाथ पर राखी ने किया KISS, लोग बोले- प्लीज इनको तो छोड़ दो मैम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Oct, 2021 05:50 PM
प्रेम चोपड़ा के घायल हाथ पर राखी ने किया KISS, लोग बोले- प्लीज इनको तो छोड़ दो मैम

राखी सावंत का नाम आए और अजीबो-गरीब हरकतें ना हो ऐसा तो हाे नहीं सकता। वह जहां भी जाती हैं पैपराजी उन्हें घेर कैमरे में कैद जरुर कर लेते हैं और वह भी तो उन्हे निराश नहीं करती। अकसर  सुर्खियों में रहने वाली राखी अपने साथ-साथ  दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को भी चर्चाओ में ले आई है। प्रेम चोपड़ा के घायल हाथ को किस करते देख लोगों ने कहा- राखी इन्हे तो छोड़ दो।

PunjabKesari

राखी इन दिनों दुबई में हैं, जहां उनकी मुलाकात प्रेम चोपड़ा से हुई। प्रेम चोपड़ा के हाथ में  फ्रेक्चर देख राखी ने पहले उनका हालचाल जाना फिर उनके घायल हाथ को किस किया। इस दौरान प्रेम चोपड़ा भी 'ऊ' कहते हैं। इसपर राखी कहती हैं कि अरे लिपस्टिक के निशान नहीं आए हैं और वह दोबारा से प्रेम चोपड़ा के हाथ को चूमती हैl

PunjabKesari

 इस दौरान प्रेम चोपड़ा के साथ रंजीत और उनकी पत्नी आलोका बेदी भी थे जो राखी को ऐसा करते देख हंस पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस देख लोग खूब मजे ले रहे हैं। लोग लिखते हैं-  प्लीज इनको छोड़ दो राखी जी और बीमार पड़ जाएंगेl' 

PunjabKesari
 

Related News