17 JULTHURSDAY2025 12:38:11 PM
Nari

Lesbian निकली सोनम रघुवंशी ! इस शख्स ने कहा-  उसका आदमी नहीं औरत के साथ है अफेयर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Jun, 2025 01:33 PM
Lesbian निकली सोनम रघुवंशी ! इस शख्स ने कहा-  उसका आदमी नहीं औरत के साथ है अफेयर

नारी डेस्क:  राजा रघुवंशी हत्या मामले में सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया और तीन अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। भले ही सोनम सलाखों के पीछे है लेकिन उससे जुड़ी कई चौका देने वाली बात सामने आई है। अब दावा किया जा रहा है कि अपने पति की बेरहमी से हत्या करने वाली सोनम समलैंगिक (Lesbian) थी और उसका किसी लड़की के साथ रिश्ता था। 

PunjabKesari
यह दावा किया है राजा रघुवंशी के परिवार के पंडित ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने। उनका कहना है कि सोनम लेस्बियन हो सकती है। उन्हाेंने यह भी दावा है कि पिछले 2 सालों से उस लड़की के साथ सोनम का प्रेम प्रसंग नजर आता है। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि सोनम की कुंडली में मैंने पहले ही देख लिया था कि वह समलैंगिक है, उसकी कुंडली में 2 महिला का जिक्र था। दरअसल ज्योतिषाचार्य की पहले भी की गई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है। 

PunjabKesari
पंडित अजय दुबे ने कहा- राजा के परिवार ने सोनम की कुंडली से अपने बेटे की कुंडली का मिलान करवाया था। उस वक्त उन्होंने राजा के परिवार द्वारा पूछे गए सवालों का जो जवाब दिया था वही सच साबित हुआ। उनका कहना है कि सोनम को लड़कियों में दिलचस्पी है, ऐसा उसकी कुंडली बता रही है। उनका कहना है कि साेनम की अपनी सहेली के साथ संबंध हो सकते हैं। 

PunjabKesari
 गुरुवार को शिलांग की जिला सत्र अदालत ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि बाकी आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले दिन में, सभी पांचों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए शिलांग के सिविल अस्पताल से बाहर लाया गया और फिर हिरासत की कार्यवाही के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
 

Related News