23 DECMONDAY2024 3:15:49 AM
Nari

लोगों को हंसाने वाली राखी खुद बेहद अकेली, राहुल महाजन ने उठाया दर्द भरी जिंदगी से पर्दा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 30 Dec, 2020 11:06 AM
लोगों को हंसाने वाली राखी खुद बेहद अकेली, राहुल महाजन ने उठाया दर्द भरी जिंदगी से पर्दा

बिग बॉस 14 में नए कटेंस्टेंट आने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। खासकर राखी सावंत को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। लोग तो राखी को इस शो की जान कह रहे हैं लेकिन वहीं कुछ ड्रामा क्वीन। इस शो में राखी लोगों को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपना रही हैं। लेकिन जो राखी लोगों को खूब हंसाती है वही अंदर से काफी अकेली है। इस बात का खुलासा राहुल महाजन ने खुद बिग बॉस के शो में किया है। 

PunjabKesari

राहुल महाजन ने उठाया राखी की दर्द भरी जिंदगी से पर्दा 

दरअसल हाल ही में आए एपीसोड में राहुल ने राखी के बारे में बात करते हुए सोनाली फोगाट और अर्शी खान से इस बारे में बात करते हुए कहा , 'तुम जानना चाहते हो ना कि राखी इतना पजेसिव बिहेव क्यों करती है? इसके बाद राहुल कहते हैं वह बहुत अकेली है। मैं  भी उससे केवल एक बार ही मिला हूं लेकिन वो मुझे अपना दोस्त कहती है।'

राखी मानसिक रूप से अकेली है : राहुल महाजन 

PunjabKesari

राहुल महाजन आगे कहते हैं ,' राखी ने मुझे बताया कि उसका रितेश नाम का पति है।  लेकिन उसके साथ सुहागरात भी नहीं हुआ है। वह उसे दो साल से मिला भी नहीं है। राखी मानसिक रूप से बिल्कुल अकेली है। वह चाहती है कि चाहे जो कुछ हो जाए लेकिन कोई तो उसके पास रहे। इसलिए वो सबका ध्यान अपनी ओर खींचती है।' 

मां बीमार है पिता नहीं है...

राहुल आगे राखी के बारे में बात करते हुए कहते हैं , ' उसमें इनसिक्यॉरिटी की भावना आ गई है। वह इस दुनिया में खुद को बहुत अकेला समझती है। उसकी मां बीमार है, पापा नहीं हैं। भाई-बहन का कुछ ना कुछ, पति भी नहीं मिलता है। वह बहुत अकेली है।' 

PunjabKesari

बचपन में पिता उसे मारते थे : राहुल 

राहुल आगे कहते हैं , ' पिता ने राखी को बचपन में मारा होगा, पीटा होगा। बचपन में डांस के लिए  वह उसे बहुत मारते थे। उसके पास दौलत और शौहरत तो है लेकिन अपने लोग नहीं हैं। उसे ऐसा लगता है कि उसे एक छवि बनाकर रखनी पड़ती है। राखी और उसके अंदर की राखी के बीच हमेशा लड़ाई चलती रहती है।'

Related News