05 OCTSATURDAY2024 7:10:07 PM
Nari

कमल हासन की बेटी को मिल चुका है प्यार में धाेखा, Boyfriend ने लीक कर दी थी प्राइवेट फोटो !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Aug, 2022 01:27 PM
कमल हासन की बेटी को मिल चुका है प्यार में धाेखा, Boyfriend ने लीक कर दी थी प्राइवेट फोटो !

दिग्गज एक्टर कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन की खूबसूरती के दूर- दूर तक चर्चे हैं। खूबसूरती और एक्टिंग के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार सुर्खियां बटाेर चुकी है। 2018 में वह अचानक तब चर्चा में आ गई थी जब उनकी प्राइवेट तस्वीरें लीक हो गई थी। इस घटना की उनकी जिंदगी को बिल्कुल उथल-पुथल करके रख दिया था।

PunjabKesari
अक्षरा हासन की इंटीमेट तस्वीरें सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड हो गई थी। इसके बाद अक्षरा ने खुद इस बात का जिक्र करते हुए पोस्ट कर लिखा था कि- "मेरी कुछ प्राइवेट फोटोज लीक की गई हैं, यह किसने किया और क्यों, मुझे अभी भी नहीं पता चला है लेकिन मैं समझती हूं कि किसी जवान लड़की को इस तरह अपने मनोरंजन के लिए पीड़ित करना दुर्भाग्य है और कुछ ने तो यह फोटो ऐसे शेयर की है। इस चीज ने मुझे अंदर से तोड़ दिया है, मैं असहाय हूं"। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि जब ये प्राइवेट तस्वीरें लीक हुई तब कमल हासन की बेटी  रति अग्निहोत्री के बेटे  तनुज विरवानी के साथ रिलेशनशिप में थी। बताया जा रहा था कि इस सब के पीछे उनका ही हाथ था। इस घटना से एक साल पहले ही अक्षरा हासन ने हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया था।  धर्म परिवर्तन को लेकर उनका कहना था कि उन्होंने खुद बौद्ध धर्म पर विश्वास करने के बाद ये कदम उठाया।  

PunjabKesari
अक्षरा हासन ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है। उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक के तौर पर की थी। वह राहुल ढोलकिया के साथ मिलकर लंबे समय तक सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी हैं। उनकी डेब्यू फिल्म 'शमिताभ' थी  साल 2015 में आई थी। इस फिल्म में अक्षरा हासन के साथ अमिताभ बच्चन और धनुष मुख्य भूमिका में थे। 


 

Related News