23 DECMONDAY2024 9:22:07 AM
Nari

पीएम मोदी ने बढ़ाया सतीश कौशिक के परिवार का हौंसला, पत्नी शशि बोली - 'यह हमारे लिए...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Mar, 2023 02:35 PM
पीएम मोदी ने बढ़ाया सतीश कौशिक के परिवार का हौंसला, पत्नी शशि बोली - 'यह हमारे लिए...'

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था। कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके अचानक से इस तरह दुनिया से चले जाने के कारण पूरी इंडस्ट्री समेत करीबियों में शोक की लहर छा गई है। वहीं एक्टर का परिवार भी उनके इस तरह अचानक चले जाने से टूट चुका है। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक को एक शोक पत्र भेजा है। पीएम के द्वारा भेजा गया शोक पत्र एक्टर के दोस्त अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

आपके पत्र ने हमारे लिए मरहम का काम किया

अनुपम खेर ने पीएम का यह पत्र अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्टर ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि - 'आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, दुख और शोक की इस घड़ी में आपके इस संवेदनशील पत्र ने मेरे और हमारे परिवार के लिए एक मरहम का काम किया है। जब देश के प्रधानसेवक किसी प्रियजन के जाने पर ढाढ़स और सांत्वना व्यक्त करते हैं तो उस दुख से जूझने की एक नई शक्ति मिलती हैं। मैं हमारी बेटी वंशिका और हमारे पूरे परिवार और सतीथ जी के प्रशंसकों की तरफ से मैं आपको धन्यवाद देती हूं और प्रभु से आपकी लंबी और स्वस्थ आयु के लिए प्रार्थना करती हूं। सादर शशि कौशिक ।' 

पीएम मोदी ने भी भेजा था पत्र 

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा था कि - 'सतीश कौशिक के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। इस कठिन समय में मैं आपको और आपके परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं। दिवगंत एक्टर सतीश कौशिक बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे, अपनी प्रतिभा से भारतीय सिनेमा में अपार योगदान दिया है। एक महान लेखक, अभिनेता और फिल्म निर्माता के रुप में उन्होंने कई सारे अलग-अलग काम किए हैं। अपने कामों से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। वे प्रेरणादायक थे और उन्होंने अपने परिवार के लिए एक मजबूत नींव रखी थी। उनकी क्षति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वह भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन यादों के जरिए वह हमेशा जीवित रहेंगे।' 

PunjabKesari

बता दें कि एक्टर का निधन होली के अगले दिन हार्ट अटैक से हुआ था। निधन से एक दिन पहले उन्होंने परिवार वालों के साथ जमकर होली खेली थी। लेकिन वह यह बात कहां जानते थे कि परिवार वालों के साथ यह उनकी आखिरी होली होगी। अब वह पीछे अपनी 10 साल की बेटी वंशिका और पति शशि को छोड़ गए हैं। 

PunjabKesari

Related News