हाल ही में हमारी केंद्र सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर रोक लगाई जिसमें लोगों का सबसे मन पंसदीदा ऐप टिक टॉक भी था। सरकार के इस फैसला का जहां कुछ लोगों ने स्वागत किया वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग इससे नाखुश भी है क्योंकि इससे कोई इन्कार नहीं कर सकता कि टिक टॉक बहुत से लोगों का रोजगार भी थी। वहीं अब इसपर टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपनी राय रखी और कहा कि सरकार ने ये कदम जल्दबाजी में उठाया है। टिक टॉक बैन की तुलना नुसरत ने नोटबंदी से भी की ।
उन लोगों के बारे में क्या जो बेरोजगार हो जाएंगे
इस पर अपनी राय रखते हुए नुसरत ने कहा कि 'टिक टॉक एक मनोरंजन एप है। यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। इसके लिए रणनीति प्लान क्या है? उन लोगों के बारे में क्या जो इसके बाद बेरोजगार हो जाएंगे? लोगों को नोटबंदी की तरह इसे भी अब झेलना पड़ेगा। मुझे इस बैन से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है लेकिन इन सवालों के जवाब कौन देगा।'
वहीं आपको बता दें कि सरकार ने टिक टॉक के अलावा यूसी ब्राउजर, शेयरइट, हैलो, लाइकी, क्लब फैक्ट्री जैसे और भी ऐप्स पर बैन लगा दिया है।