लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रोजाना कोरोना के हजारों केस सामने आ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए मास्क ना पहनने पर जुर्माना 2000 हजार कर दिया था तो वहीं अब पंजाब सरकार भी अलर्ट हो गई है। पंजाब सरकार ने अब कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।
1 दिसंबर से होगा नाइट कर्फ्यू
आपको बता दें कि सरकार ने आने वाली 1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
मास्क न पहनने पर देना पड़ेगा 1 हजार रुपए का जुर्माना
नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ सरकार की तरफ से और सख्ती भी की गई है और अब अगर मास्क नहीं पहना तो लोगों को 1 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें हर तरह की सख्ती बरत रही है।