नेहा शर्मा देखने में बेहद खूबसूरत है। उनकी स्किन शीशे की तरह चमकदार है, उसमें एक भी दाग- धब्बे और पिंपल नहीं है। अगर आपको लगता है कि इसके लिए वो कोई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसा नहीं है। बिजी शूटिंग शेड्यूल के बीच उन्हें अपनी स्किन का ख्याल रखने का समय नहीं मिलता है। लेकिन एक्ट्रेस अपनी स्किन को नजरअंदाज नहीं करती हैं, बल्कि इन 3 स्टेप्स में स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं।
एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, इसलिए वो प्रोडक्ट्स का चुनाव बहुत सोच- समझकर करती हैं। क्लींजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग ये तीन चीजें उनकी स्किन केयर रूटीन का मुख्य हिस्सा हैं। रोजाना 2 बार अपनी स्किन को क्लींज करती हैं और फिर सीरम और मॉइश्चराइजर अप्लाई करती हैं। मॉइश्चराइजर के तौर पर एक्ट्रेस विटामिन सी युक्त क्रीम यूज करती हैं, जो बहुत लाइट वेट होती है।
फेस टोनिंग
नेहा फेस को टोन करने के लिए मसाज रोलर का यूज करती हैं। उन्हें सुबह या शाम, जब भी वक्त मिलता है तो स्किन को मसाज जरूर करती हैं। बता दें कि नेहा शर्मा के अलावा कई एक्ट्रेस मसाज रोलर का इस्तेमाल करती हैं। यह आपके फेस को रिलैक्स करने के साथ- साथ पफीनेस को भी दूर करता है।
वर्कआउट
वर्कआउट का असर सिर्फ बॉडी पर ही नहीं, बल्कि चेहरे पर भी पड़ता है। एक्ट्रेस regularly वर्कआउट करती हैं, जिससे ब्लड सुर्कलेशन बेहतर होता है और स्किन काफी ग्लोइंग बनती है।
लाइट मेकअप
जो आप खाते हैं वो भी आपके चेहरे पर नजर आता है। एक्ट्रेस स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के साथ खूब सारा पानी पीती हैं और भरपूर नींद लेती हैं।इसके अलावा वो सोने से पहले मेकअप जरूर हटाती हैं। वही एक्ट्रेस को ज्यादा मेकअप पसंद नहीं है। वो लाइट मेकअप ही करती हैं, जिससे उनकी स्किन को सांस लेने का मौका मिलता है।