26 DECTHURSDAY2024 5:35:48 PM
Nari

अर्जुन रामपाल से NCB ने की 7 घंटे पूछताछ, एक्टर बोले- ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 15 Nov, 2020 10:44 AM
अर्जुन रामपाल से NCB ने की 7 घंटे पूछताछ, एक्टर बोले- ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं

बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स इन दिनों ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी के निशाने पर हैं। एनसीबी कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है उनसे पूछताछ करने का। हाल ही में जहां दीपिका समेत सारा अली खान से पूछताछ हुई वहीं अब एनसीबी के निशाने पर आए अर्जुन रामपाल। ड्रग्स मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की गई तो वहीं अर्जुन रामपाल को भी तलब किया गया। 

PunjabKesari

7 घंटे की गई पूछताछ 

शुक्रवार को अर्जुन रामपाल से एनसीबी ने 7 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान जब पूछताछ खत्म हुई तो उन्हें मीडिया के सवालों ने घेर लिया। संवाददाताओं से बातचीत में अर्जुन ने कहा ,' ड्रग्स से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरे घर पर जो दवाइयां मिलीं थीं, उसकी पर्ची मेरे पास है और पर्ची को एनसीबी अधिकारियों को दे दिया है।'

PunjabKesari

NCB अच्छा काम कर रही है : अर्जुन 

अर्जुन रामपाल ने आगे कहा ,' मैं जांच में सहयोग पूरा कर रहा हूं और NCB के अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं।’ 

PunjabKesari

आपको बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने अर्जुन की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की थी। वहीं अर्जुन की गर्लफ्रेंड के भाई का नाम भी इस केस में कईं दफा आ चुका है। इतना ही नहीं इससे पहले भी ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल का नाम सामने आया था जिसके बाद से एक्टर एनसीबी की रडार पर हैं। 

Related News