28 MARTHURSDAY2024 11:56:46 AM
Nari

झाड़ू की तरह सूखे हो गए हैं बाल तो 1 बार अपना लें ये नुस्खा, बाल होंगे Soft और गारंटी से महीने में ल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Apr, 2021 12:12 PM
झाड़ू की तरह सूखे हो गए हैं बाल तो 1 बार अपना लें ये नुस्खा, बाल होंगे Soft और गारंटी से महीने में ल

प्रदूषण और गलत हेयर रूटीन के कारण बालों में रूखापन, चिपचिपाहट, डैंड्रफ, हेयरफॉल जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। लड़कियां इनके लिए महंगे शैंपू, कंडीशनर व हेयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन किसी से भी कोई फायदा नहीं होता। उल्टा इसके कैमिकल्स बालों को और भी खराब कर देते हैं। ऐसे में बालों को मजबूत, सिल्की व शाइनी बनाने के लिए आप घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते है। आज हम आपको एक ऐसे ही हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जो उन्हें रिपेयर करने के साथ गर्मियों की समस्याओं को दूर रखने में भी मदद करेगा।

इसके लिए आपको चाहिए...

लाल प्याज - 1
पका हुआ केला - 1
अंडा - 1
शहद - 1 बड़ा चम्मच
एलोवेरा जेल -1 बड़ा चम्मच
दही - 2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 1 बड़ा चम्मच
आंवला पाउडर - 1 बड़ा चम्मच

PunjabKesari

बनाने का तरीका

सबसे पहले प्याज छीलकर इसका जूस निकाल लें। अब प्याज के रस में केला, शहद, दही,एलोवेरा जेल  व अंडा मिलाकर ग्राइंंड कर लें। ​इसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी व आंवला पाउडर मिक्स करें। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए।

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें और फिर जड़ों से लेकर बालों के छोर तक पैक को अच्छी तरह लगाएं और मसाज करें। अगर आपके बालों में तेल लगा है तो भी आप इस पैक को लगा सकते हैं। 1-2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू व नॉर्मल पानी से बालों को धो लें। बाल धोने के बाद कंडीशनर करना ना भूलें। आप हफ्ते में 1 बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

-इसमें इस्तेमाल होने वाली मुल्तानी मिट्टी व दही गर्मियों में स्कैल्प को ठंडक देगी और साथ ही इससे डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होगी।
-एलोवेरा जेल गर्मियों में घमौरियों, पिंपल्स से बचाता है।
-वहीं अंडा बालों को शाइन व हैल्दी बनाता है। साथ ही यह बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह भी काम करता है।
-पोटेशियम से भरपूर केला भी बालों को जड़ों से पोषण देता है। इससे बालों का रूखापन भी खत्म हो जाता है।
-आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर आंवला पाउडर बालों को लंबा बनाने में मदद करता है।

PunjabKesari

Related News