18 JANSUNDAY2026 2:25:16 PM
Nari

केदारनाथ- बद्रीनाथ में अब नहीं बना पाएंगे रील, इस बार चारधाम यात्रा में मोबाइल फोन होंगे बैन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Jan, 2026 12:51 PM
केदारनाथ- बद्रीनाथ में अब नहीं बना पाएंगे रील, इस बार चारधाम यात्रा में मोबाइल फोन होंगे बैन

नारी डेस्क:  इस साल से उत्तराखंड की चार धाम तीर्थयात्रा के मंदिर परिसरों में मोबाइल फोन और कैमरों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने पत्रकारों को बताया कि मंदिर परिसरों में मोबाइल फोन और कैमरों की अनुमति देने से दर्शन में कई समस्याएं आ रही थीं। 
 

यह भी पढ़ें: धुरंधर की सफलता के बाद बेटी को पूरा वक्त दे रहे रणवीर सिंह
 

इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसरों में मोबाइल फोन और कैमरों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है। पांडे ने कहा कि राज्य की चार धाम यात्रा एक पवित्र तीर्थयात्रा है जहां लोग भक्ति भाव से आते हैं। उन्होंने कहा- "श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन और कैमरे जमा करने चाहिए और मंदिर से बाहर निकलने के बाद वे मंदिर को बैकग्राउंड में रखकर अपनी तस्वीरें और वीडियो ले सकते हैं।"
 

यह भी पढ़ें: काले जादू के कारण शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत
 

कमिश्नर ने कहा कि बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन और कैमरों की सुरक्षित रखने के लिए मंदिर परिसरों में अलग से व्यवस्था की जाए। कमिश्नर ने कहा कि पिछले तीर्थयात्रा सीजन के दौरान राज्य के चार धामों – गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ – में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उन्होंने कहा कि इस साल तीर्थयात्रा को और भी सुगम और आसान बनाने के प्रयास किए जाएंगे। 

Related News