22 DECSUNDAY2024 9:49:48 PM
Nari

कंगना को मीका सिंह ने दी सलाह, बोले- अचानक इतनी देशभक्ति एक्टिंग करो ना यार

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Dec, 2020 11:50 AM
कंगना को मीका सिंह ने दी सलाह, बोले- अचानक इतनी देशभक्ति एक्टिंग करो ना यार

किसान प्रदर्शन में शामिल हुई दादी पर ट्वीट करने के बाद कंगना रनौत का लगातार विरोध किया जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ पूरी पंजाबी इंडस्ट्री उनके खिलाफ हो गई है। दिलजीत दोसांझ के साथ तो कंगना की काफी बहस भी हुई। वहीं अब कंगना के किए ट्वीट पर सिंगर मीका सिंह ने गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें नसीहत दे डाली है। मीका को कंगना का सोशल मीडिया पर लगातार बयानबाजी करना पसंद नहीं आ रहा। 

PunjabKesari

मीका सिंह ने कंगना को सलाह देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'पर बेटा आपका टारगेट क्या है ये तो समझ आया। आप एक होनहार, सुंदर लड़की हो आप एक्टिंग करो ना यार। अचानक इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और खबरों पर।'

 

मीका ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा, 'हम हर रोज 5 लाख से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रदान कर रहे हैं। आप सिर्फ 20 लोगों के लिए कुछ कर दो। शेरनी बनना और वो भी सिर्फ खबरों पर और ट्विटर पर कोई बड़ी बात नहीं।'

 

मीका ने इससे पहले भी कंगना पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने बीते दिन ट्वीट कर लिखा था, 'मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था। मैंने भी समर्थन में ट्वीट किया थी जब उनका कार्यालय ध्वस्त कर दिया गया था। मुझे अब लगता है कि मैं गलत था, कंगना आपको एक महिला होने के नाते बुजुर्ग महिला को कुछ सम्मान देना चाहिए। यदि आपके पास कोई तमीज़ है तो माफी मांगें। आपको शर्म आनी चाहिए।' 

Related News