कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की हिदायत हैं। जहां जरुरत के वक्त लोगों को ऐसी चीजें सस्ते दाम में मिलनी चाहिए, वहीं कुछ दुकानदान मास्क और हैंड सैनीटाइजर के दाम बढ़ाकर लोगों को दे रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा 30 जून तक हर प्रकार के मास्क और हैंड सैनिटाइजर को देश के लिए आवश्यक वस्तु घोषित कर दिया है। जिसके चलते अब कोई भी दुकानदार इसका दाम बढ़ाकर इसे नहीं बेचेगा।
जब से कोरोना का कहर देश में मचा है, तब से 10 रुपए में बिकने वाला मास्क 40-50 का हो गया है। N 95 मास्क की कीमत 150 से 500 कर दी गई। फिलहाल हैंड सैनिटाइजर के दाम बढ़ाकर बेचने की बात कुछ खास सामने नहीं आई, मगर फिर भी इन दोनों चीजों के दाम को लेकर सरकार ने खास कड़े कदम उठाए हैं।
MRP से 1 रुपया ज्यादा नहीं
सरकार ने यह कदम लगातार बढ़ रही सैनिटाइजर और मास्क की कीमतों को लेकर लिया है। सरकार द्वारा खास हिदायत दी गई है कि जो दुकानदार इन चीजों को दाम बढ़ाकर बेचेगा, उसके खिलाफ तुरंत और सख्त कार्यवाई की जाएगी।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP