23 DECMONDAY2024 2:59:02 AM
Nari

अविका संग अपने सीक्रेट बच्चे को लेकर बोले मनीष- इससे घटिया बात नहीं सुनी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Jun, 2021 05:40 PM
अविका संग अपने सीक्रेट बच्चे को लेकर बोले मनीष- इससे घटिया बात नहीं सुनी

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम अविका गौर के रिलेशनशिप को लेकर कई खबरें सुनने को मिलती रही हैं। 'ससुराल सिमर' का फेम एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ अविका के अफेयर की खबरें उड़ी थीं। यहां तक के यह भी सुनने को मिला था कि अविका  और मनीष का एक बच्चा है। वहीं बीते कुछ दिनों पहले अविका ने इस पर रिएक्शन देते हुए मनीष को अपना अच्छा दोस्त बताया था। वहीं अब अविका के बाद मनीष रायसिंघन ने सीक्रेट बच्चे की अफवाह पर प्रतिक्रिया दी है। 

PunjabKesari

एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपनी लाइफ में इससे घटिया बात नहीं सुनी। अविका और मेरी दोस्ती को लेकर कई खबरें पकाई गई लेकिन यह उन सब में से सबसे घटिया है। क्या दो लोग अच्छे दोस्त नहीं हो सकते? क्यो दो लोगों का रिलेशन में होना जरूरी है? लोग इस बात का भी ध्यान नहीं रखते हैं कि मैं अविका से 18 साल बड़ा हूं। अविका हमेशा मेरी अच्छी दोस्त रहेगी। वो मिलिंद के साथ खुश है और मैं अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं।' 

PunjabKesari

बता दें इससे पहले अविका गौर ने कहा था, 'ऐसे कई आर्टिकल्स मैंने पढ़े। जिसमें कहा गया था कि हमने बच्चे को छुपा कर रखा है। आज भी हम बेहद करीब हैं। वह हमेशा ही मेरी जिंदगी में एक खास जगह पर रहेंगे। मेरी जिंदगी के सफर में 13 साल से लेकर अब तक वह मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मनीष मुझ से उम्र में 18 साल बड़े हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि मनीष साल 2020 में संगीता चौहान संग शादी के बंधन में बंध गए थे। मनीष ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने संगीता को डेट करना शुरू किया तो उसे भी लगा था कि वो और अविका कपल हैं। जिसके बाद उसे समझाना पड़ा था कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वहीं अविका गौर रोडीज फेम मिलिंग चंदवानी संग रिलेशन में हैं।

Related News