पिज्जा बच्चों की पहली पसंद होता है। बच्चे पिज्जा बहुत ही चाव से खाते हैं। सब्जियों और दालों को देखकर बच्चे भले ही मुंह बनाते हों। लेकिन पिज्जा का नाम सुनते ही उनके मुंह में पानी आ जाता है। आपने बच्चों को सिंपल पिज्जा तो बहुत बार खिलाया होगा पर आज आपको पापड़ पिज्जा बनाने की मजेदार विधि बताएंगे...
सामग्री
पापड़ - 2 कप
शिमला मिर्च - 1 कप
प्याज - 1
स्वीट कार्न - 1 कप
पिज्जा सॉस - 1/2 चम्मच
मिक्स हार्ब्स - 1/2 चम्मच
पनीर - 1 कप
टोमेटो सॉस - 1/2 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले प्याज और शिमला मिर्च को धोकर काट लें।
2. फिर एक पापड़ का टुकड़ा लें और उसके ऊपर अच्छे से पिज्जा सॉस लगा दें।
3. अब पापड़ के ऊपर कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च और पनीर रख दें।
4. इसके बाद उसमें स्वीट कार्न और मिक्स हार्ब्स को अच्छे से दूसरे पिजा पर लगाएं।
5. पापड़ पर सारी सामग्री मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
6. फिर माइक्रोवेव में 20 मिनट के लिए उसे बेक करने के लिए रख दें ।
7. आपका स्वादिष्ट पिज्जा बनकर तैयार है। गर्मा-गर्म सर्व करें।