लोहड़ी के एक दिन बाद मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में तैयार होती है। लेकिन जब बात आती है मेकअप की, तो ज्यादातर महिलाएं ओवर मेकअप कर लेती हैं, जो की बिल्कुल भी सूट नहीं करता। अगर आपको भीड़ में अलग दिखना है तो ऐसे मेकअप करें, पूरी पंजाबी कुड़ी वाला लुक आएगा...
मैट लुक करें चूज
मैट लुक इन सर्दियों में बेस्ट है। साड़ी या फिर किसी भी ट्रेडिशनल लुक में ये खूब जंचेगा। आपको बता दें कि मैट हमेशा एक परफेक्ट लुक देने का काम करता है। मैट लुक में स्किन ग्लोइंग और नेचुरल दिखती है। लेकिन इस मेकअप लुक को अप्लाई करने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में भी पता होना चाहिए।
हाइलाइटर का करें इस्तेमाल
सिंपल लुक लोगों को काफी आकर्षित करता है। अगर आउटफिट ब्राइट कलर की है तो उसके साथ यूनिक दिखने के लिए लाइट मेकअप बेस्ट रहेगा। इसमें न्यूड आईशैडो और लिपस्टिक के साथ- साथ बेस भी काफी लाइट होता है। इसके लिए आप लाइट हाइलाइटर इस्तेमाल कर सकती हैं।
ऐसे लगाएं ब्लश
सर्दियों में ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ मेकअप अप्लाई करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आप ट्रेडिशनल के साथ नेचुरल लुक चाहती हैं तो ब्लश अप्लाई करें। गोरी लड़कियां अपने लुक चाहती हैं तो ब्लश अप्लाई कर सकती हैं। गोरी लड़कियां अपने लुक को ब्लश के साथ कंप्लीट करें। ब्लश लगाने के बाद रेगुलर फउंडेशन के साथ टच दें।
शिमरी आईशैडो करेगा कमाल
फेस्टिव लुक में शिमरी आईशैडो बेस्ट ऑप्शन है। ट्रेडिशनल लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं। गोल्ड या फिर सिल्वर शिमरी आईशैडो आउटफिट को ध्यान में रखकर मैच किया जा सकता है।
डार्क लिपस्टिक देगा बोल्ड लुक
डार्क लिपस्टिक आपके मेकअप को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है। डार्क लिपस्टिक में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसे आप अपने आउटफिट के साथ मैच करते हुए ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों मैट लिपस्टिक के शेड भी बहुत पसंद किए जा रहे हैं।