22 DECMONDAY2025 10:06:10 AM
Nari

माही-जय की बेटी तारा हुई 2 साल की, एक्ट्रेस बोलीं- हमारे लिए हमेशा छोटी राजकुमारी रहोगी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Aug, 2021 04:39 PM
माही-जय की बेटी तारा हुई 2 साल की, एक्ट्रेस बोलीं- हमारे लिए हमेशा छोटी राजकुमारी रहोगी

टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक जय भानुशाली और माह विज के घर 2019 में बेटी तारा ने जन्म लिया था। आज कपल ने बेटी तारा का दूसरा जन्मदिन मनाया। इस उम्र में ही तारा की पाॅपुलेरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर भी तारा के कई फाॅलोवर्स हैं। वहीं बीते साल की तरह इस बार भी जय और माही ने अपनी राजकुमारी के बर्थडे को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

माही विज ने तारा के दूसरे जन्मदिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें तारा पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही हैं। पोस्ट शेयर कर माही ने कैप्शन में लिखा, 'आज जब आप 2 साल के हो गए हो तो मैं आपको बता दूं कि मैं कितनी गर्वित मां हूं! समय बीत चुका है और मुझे ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो कि मैंने तुम्हें पहली बार अपनी बाहों में लिया था। आप इतने विनम्र, इतने कोमल और आपके सभी गुण मुझे एहसास कराते हैं कि एक दिन आप कितनी खूबसूरत युवा लड़की और महिला बनेंगे। मेरी हर दुआ यही थी कि तुम मेरी ज़िंदगी में मेरी नन्ही परी हो। एनआईसीयू में रहने और उससे लड़ने से लेकर आज तक इतना प्यारा बच्चा होने और सभी को इतनी गर्मजोशी के साथ प्यार करने तक आपकी मां होने का सफर वास्तव में मेरे लिए एक सुंदर अनुभव रहा है।' 

 

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आप एक मजबूत मां की मजबूत संतान हैं। उस एक महीने में आपको लड़ते हुए देखकर मुझे एक मजबूत इंसान बना दिया है। वह यात्रा हम सभी के लिए महत्वपूर्ण थी। आज जब मैं आपको देखती हूं कि आपके पास होना हमारे लिए कितना बड़ा आशीर्वाद है तो मैंने कुछ सही किया होगा क्योंकि वास्तव में आप ही मेरी सबसे बड़ी आशीष हैं! जय और मैं दोनों आपसे बहुत प्यार करते हैं और याद रखें कि आप कितने भी बड़े क्यों न हों, आप हमेशा हमारे छोटे बच्चे, हमारी छोटी राजकुमारी रहेंगे!'

PunjabKesari

माही के अलावा जय भानुशाली ने भी एक वीडियो शेयर की है। जिसमें तारा केक काटते दिख रही हैं। जिसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी बेटी तारा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और प्यार। तुमने मुझे एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया है मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali)

 

आपको बता दें शादी के 8 साल बाद कपल के घर तारा का जन्म हुआ। दोनों अपनी बेटी संग सोशल मीडिया पर आए दिन तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। तारा के अलावा कपल के दो और बच्चे हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया है। फिलहाल वो दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रह रहे हैं लेकिन उनकी पढ़ाई का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। 

Related News