20 JULSUNDAY2025 5:23:42 AM
Nari

गर्मियों में शर्ट्स के साथ दिखें कूल, यहां जानिए इसे  कैरी करने के टिप्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jun, 2025 01:30 PM
गर्मियों में शर्ट्स के साथ दिखें कूल, यहां जानिए इसे  कैरी करने के टिप्स

गर्मियों का मौसम सिर्फ चिलचिलाती धूप और पसीने का ही नहीं, बल्कि हल्के, आरामदायक और स्टाइलिश कपड़ों का भी होता है। खासकर महिलाओं के लिए शर्ट्स एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप कैजुअल से लेकर ऑफिस वियर तक हर जगह पहन सकती हैं  बस उसे पहनने का तरीका और स्टाइल सही होना चाहिए । आज हम आपको बताते हैं गर्मियों में शर्ट पहनने के लिए फैशन टिप्स।

PunjabKesari

 हल्के और सांस लेने वाले फैब्रिक चुनें

Cotton, Linen, Mulmul या Chambray फैब्रिक गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट हैं। ये फैब्रिक पसीना सोखते हैं और हवा को पास होने देते हैं, जिससे  ज्यादा गर्मी नहीं लगती है।

PunjabKesari

 हल्के रंगों का चयन करें

गर्मियों में सफेद, बेबी पिंक, लाइट ब्लू, पेस्टल येलो, मिंट ग्रीन जैसे रंग आपको ठंडक और फ्रेशनेस देंगे। डार्क रंग धूप में गर्मी को ज्यादा खींचते हैं, इसलिए उनसे बचें।

PunjabKesari

ढीले-ढाले शर्ट्स पहनें

टाइट-फिटेड शर्ट्स से बचें, क्योंकि ये गर्मियों में असहज हो सकती हैं। ओवरसाइज़्ड शर्ट्स या बॉक्सी फिट शर्ट्स आजकल ट्रेंड में हैं और बहुत कूल लुक देती हैं।

PunjabKesari
 शर्ट को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करें जैसे

-शर्ट + डेनिम शॉर्ट्स – फ्रेश और फंकी लुक के लिए।

-शर्ट + प्लाजो – इंडो-वेस्टर्न और एयरफ्लो दोनों।

-शर्ट + स्कर्ट – फेमिनिन और ट्रेंडी स्टाइल।

-शर्ट को फ्रंट नॉट करें या उसे शर्ट ड्रेस की तरह बेल्ट के साथ पहनें।

PunjabKesari

एक्सेसरीज़ के साथ लुक को कंप्लीट करें

हैट, सनग्लासेस, कैनवास बैग और फ्लैट स्लिपर या सैंडल आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगे। बारीक ज्वेलरी जैसे छोटी हूप इयररिंग्स या पेंडेंट नेकलेस गर्मियों में क्लासी दिखते हैं।
 

Related News