22 DECSUNDAY2024 8:19:42 PM
Nari

Happy Mother’s Day: हू-ब-हू मां की कॉपी ये divas, एक बार आपकी आँखे भी खा जाएगी धोखा

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 14 May, 2023 03:04 PM

बेटियां मां के सबसे करीब होती हैं उन्हें मां की परछाई कहा जाता है। भले ही उन्हें पापा की लाडली कहते हैं लेकिन ज्यादातर गुण उन्हें मां से ही मिलते हैं। लुक्स की मामले में वह अपनी मां की तरह ही दिखती हैं और उन्हें ही कॉपी करती हैं इसके सीधे उदाहरण आपको बॉलीवुड में ही देखने को मिल जाएगी।

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी बॉलीवुड हसीनाएं अपनी मां कार्बन कॉपी लगती हैं, तो चलिए आज उन्हीं के बारे में आपको बताते हैं

आलिया भट्ट-सोनी राजदान
आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान जैसी ही दिखती है। यूजर्स भी उन्हें कई बार ये कॉन्पलीमेट दे चुके हैं कि वो हू-ब-हू अपनी मां सोनी की तरह ही दिखने लगी है। सोनी और आलिया का फेस शेप, आईज और स्माइल का स्टाइल एकदम सेम है।

PunjabKesari

श्रद्धा कपूर- शिवांगी कपूर
श्रद्धा कपूर भी अपनी मां शिवांगी कपूर की कार्बन कॉपी है। दोनों की तस्वीर एक साथ देखेंगे तो आपकी आंखें धोखा खा जाएगी।

PunjabKesari

सारा अली खान-अमृता सिंह
सारा अली खान को एक नहीं अनेक बार ही ये कॉम्पिमेंट मिल चुका है कि वो अपनी मां के जैसी है। अमृता की जवानी की फोटो और अब की सारा को देखेंगे तो शायद आपकी आंखें भी धोखा खा जाएगी।

PunjabKesari

सोहा अली खान-शर्मिला टैगोर
सोहा अली खान भी शर्मिला टैगोर की कॉर्बन कॉपी हैं हालांकि मां की तरह सोहा फिल्मों में सक्सेसफुल नहीं रही।

PunjabKesari

ईशा देओल- हेमा मालिनी
ईशा देओल और हेमा मालिनी, ये जोड़ी एक साथ कई बार नजर आ चुकी है। ईशा देओल अपनी मां की तरह ही दिखती हैं और हेमा मालिनी के काफी करीब भी हैं।

PunjabKesari
काजोल-नायसा देवगऩ
काजोल और नायसा की बचपन की तस्वीरें देखेंगे तो शायद पता ना लगा पाए कि काजोल कौन है और नायसा कौन। नायसा एकदम अपनी मां जैसी ही दिखती हैं।

PunjabKesari

जाह्नवी कपूर- श्रीदेवी
जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी कपूर की तरह ही दिखती हैं। श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन अब उनकी बेटी जान्हवी को उनकी परछाई कहा जाता है।

PunjabKesari

ट्विंकल खन्ना- डिंपल कपाड़िया
ट्विंकल खन्ना भी एकदम अपनी मां डिंपल की तरह दिखती हैं ट्विंकल ही नहीं रिंकी की कुछ कुछ नैन -नक्श भी अपनी मां पर दिखते है।

PunjabKesari

श्रुति हासन- सारिका
साउथ सुपर स्टार कमल हासन ने खूबसूरत एक्ट्रेस सारिका से शादी की थी। दोनों की एक प्यारी सी बेटी श्रुति है। श्रुति में उनकी मां झलक दिखती है। दोनों की शक्ल काफी हद तक मिलती है।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा-मधु चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की लुक्स में भी उनकी मां मधु चोपड़ा की झलक दिखती है। ऐसी और भी कई स्टार्स एक्ट्रेस हैं जिनकी लुक्स में मां की झलक दिखती हैं।

PunjabKesari

आपको किस एक्ट्रेस की लुक्स सबसे ज्यादा उसकी मां पर लगती हैं जिसे देखकर आपकी आंखे  धोखा खा जाती है।

Related News