22 DECSUNDAY2024 6:25:00 PM
Nari

LFW 2020: पूजा बेदी की बेटी के सामने फीकी पड़ गई श्रद्धा

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 16 Feb, 2020 11:49 AM
LFW 2020: पूजा बेदी की बेटी के सामने फीकी पड़ गई श्रद्धा

फैशन की दुनिया में सबसे बड़ा और खास शो यानी लैक्मे फैशन वीक अपने आखिरी पड़ाव पर है। 12 तारिक से शुरू होने वाला शो आज के दिन यानी 16 तारिक को ख़त्म हो जाएगा। जैसे-जैसे यह फैशन शो अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे इस शो के लिए लोगों की बेकरारी बढ़ती जा रही है। अब बात करते है कि 15 फरवरी यानी सेकंड लास्ट डे पर किस हसीना ने अपने जलवे से लोगों को इम्प्रेस किया। बतादें कि इस शो में वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों अंदाज देखने को मिला है। कहा जा सकता है कि स्प्रिंग फैशन की झलक भी इस शो में दिखाई दी। 

PunjabKesari

आइए आपको बताते है कौन-कौन इस फैशन शो में शिरकत करते नजर आई। इस बार तो सच में हसीनाओं का जमावड़ा देखने को मिला। श्रद्धा कपूर से लेकर आलिया फ़र्नीचरवाला तक सभी अपना रैंप पर जलवा दिखाने आए है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

सबसे पहले बात करते है चुलबुली और सबकी चाहती एक्ट्रेस सारा अली खान जिन्होंने सबसे सिंपल ब्राइड बनकर सबका दिल जीत लिया। वो रैंप पर संदीप-अबू जानी खोसला का लहंगा वियर किया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं पूजा बेदी की बेटी आलिया फ़र्नीचरवाला ने तो अपने लुक से स्टेज पर आग ही लगा दी। 

PunjabKesari
श्रद्धा कपूर जो हमेशा अपने लुक के लिए वाहवाही बटोरती है उनका लुक इस बार थोड़ा फीका पड़ गया। 

PunjabKesari

ट्रेडिशनल की महारानी तारा सुतारिया ने एक बार फिर ऍबे ट्रेडिशनल लुक से सबको इम्प्रेस किया। 

PunjabKesari

मिशन मंगल में अपना जादू दिखाने वाली Nithya Menen ने भी रैंप पर अपना कमाल दिखाया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

सोहा अली खान भी इंडो-वेस्टर्न अंदाज में छा गई। 

PunjabKesari

PunjabKesari

ईशा गुप्ता का लुक भी देखने लायक था। 

Related News