23 DECMONDAY2024 1:09:40 AM
Nari

अभिनव-श्वेता के झगड़े का CCTV वीडियो देख एकता कपूर बोलीं- 'ये अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ?'

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 11 May, 2021 11:35 AM
अभिनव-श्वेता के झगड़े का CCTV वीडियो देख एकता कपूर बोलीं- 'ये अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ?'

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में है। दरअसल, श्वेता और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली के बीच चल रहे घरेलु विवाद को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिस पर कई टीवी सेलेब्स ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। 
 

बतां दें कि श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली आए दिन एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए देश से बाहर जाने और बेटे को अकेला छोड़ने को लेकर अभिनव कोहली ने नाराजगी जाहिर कर एक वीडियों  शेयर किया था। जिसके जवाब में  श्वेता तिवारी ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
 

PunjabKesari

 

इस फुटेज में अभिनव कोहली को श्वेता तिवारी से जबरन बच्चे को छीनते देखा जा सकता है। सोसाइटी के बाहर अभिनव, श्वेता से बच्चा छीनने के लिए इस कदर भिड़ जाते हैं कि श्वेता जमीन पर गिर जाती है।
 

 श्वेता तिवारी ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि ये वीडियो हमेशा उनके अकाउंट में नहीं रहेगा, वह जल्द ही इसे डिलीट कर देंगी। इसके साथ ही  श्वेता ने कैप्शन में लिखा कि,  'मैं अपने बच्चे को इस मेंटल ट्रॉमा से नहीं गुजरने देना चाहती। मैं चाहती हूं कि वह खुश रहे. लेकिन, यह डरावना आदमी हर कोशिश कर रहा है कि मेरे बेटे की मेंटल हेल्थ डिस्टर्ब हो। अगर यह फिजिकल अब्यूज नहीं है तो क्या है। यह मेरी सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज है।' 
 

वहीं, अब ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस के पति की हरकत को शर्मनाक बताया है और यहां तक कि अभिनव कोहली की गिरफ्तारी की भी मांग की।
 

पढ़िए, श्वेता तिवारी द्वारा शेयर किए गए सीसीटीवी फुटेज पर टीवी सेलेब्स ने क्या कहा? 
 

- रिद्धिमा पंडित ने श्वेता तिवारी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'हे भगवान श्वेता... मजबूत रहो। एक मां जानती है कि उसके बच्चे के लिए क्या बेहतर है।' 
 

- श्रृष्टि रोड़े लिखती हैं- 'यह बहुत ही दुखी करने वाला है, मजबूत रहो।' 
 

-अभिनव के व्यवहार से नाराज एकता कपूर ने भी कड़े शब्दों में कहा- 'यह आदमी अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ।' 
 

- वहीं किश्वर मर्चेंट ने एक्ट्रेस के आस-पास खड़े लोगों द्वारा उनकी मदद ना किए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
 

-करणवीर बोहरा ने भी श्वेता तिवारी को स्ट्रॉन्ग रहने के साथ ही उनसे पति अभिनव के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है। करण लिखते हैं- 'मॉमी... प्लीज जल्द से जल्द केस फाइल कराएं। यह अमानवीय है. वास्तव में यह नहीं देखा जा सकता, मैं समझ सकता हूं कि वह इन दिनों किन परिस्थितियों से गुजर रही हैं, प्लीज उसे अपनी जिंदगी से दूर करो।'


 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

Related News