11 JANSATURDAY2025 7:18:10 PM
Nari

'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 11 Jan, 2025 05:00 PM
'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

नारी डेस्क: टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में शर्लिन खुराना का मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी और उनके पति शिवेंद्र ओम साईनियोल के घर खुशियां आ गई हैं। रूही ने 9 जनवरी 2025 को एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया है। ये खबर कपल ने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

रूही और शिवेंद्र ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। पोस्ट में उन्होंने रेड हार्ट के साथ लिखा, "हमारी बेटी यहां है।" उनके इस प्यारे ऐलान पर मानसी श्रीवास्तव, शीजान खान, डेजी शाह, सहबान आजमी, स्वाति कपूर, अंजलि आनंद, और राहुल शर्मा जैसे कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी और उनकी बेटी पर प्यार लुटाया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ruhi Chaturvedi (@ruhiiiiiiiiii)

पांच साल बाद बने माता-पिता

रूही और शिवेंद्र ने 2 दिसंबर 2019 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। अब शादी के 5 साल बाद ये कपल माता-पिता बना है। उनके घर लक्ष्मी के रूप में नन्हीं बेटी का आगमन हुआ है, जिससे उनका परिवार बेहद खुश है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ruhi Chaturvedi (@ruhiiiiiiiiii)

बेबी शावर और प्रेग्नेंसी का खास अंदाज

कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान बड़े खास अंदाज में किया था। उन्होंने स्विमिंग पूल के किनारे स्लो-मोशन वीडियो बनाया और इसे शिवेंद्र के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसके अलावा, 2 जनवरी 2025 को कपल ने बेबी शावर आयोजित किया था, जिसमें दोनों सफेद कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ruhi Chaturvedi (@ruhiiiiiiiiii)

श्रद्धा आर्या ने भी हाल ही में दी थी खुशखबरी

रूही की को-एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी बीते साल 29 नवंबर 2024 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। अब रूही के घर भी खुशियों ने दस्तक दी है।

 

 
 

 
 

Related News