23 DECMONDAY2024 4:25:01 AM
Nari

Hair Care: हेयर एक्सटेंशन Use करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Sep, 2022 12:22 PM
Hair Care: हेयर एक्सटेंशन Use करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

लम्बे और खूबसूरत बाल रखने की शौक किस महिला काे नहीं होता। लेकिन कुछ लोगों के बालों की ग्रोथ नहीं होती, ऐमें में उन्हें  हेयर एक्सटेंशन का सहारा लेना पड़ता है। बेशक हेयर एक्सटेंशन बालों को बेस्ट लुक देने का काम करते हैं पर इस दौरन कुछ परेशानियों को भी सामना करना पड़ता है।  हेयर एक्सटेंशन की खासियत यह है कि आप चाहे कितना भी केमिकल यूज करें, लेकिन आपके नेचुरल बालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर आप भी हेयर एक्सटेंशन लगाने की सोच रही हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 

PunjabKesari
बाल कहां से खरीदने हैं व उन पर कैसे प्रोडक्टस इस्तेमाल किए जाते हैं इस बात का ध्यान जरूर रखें।  

क्लिप ऑन एक्सटैंशन स्वयं लगा रही हैं तो एक्सपर्ट से उन्हें लगाने व निकालने का तरीका पूछ लें, वरना असली बाल डैमेज हो सकते हैं। 

अगर इनमें हानिकारक कैमिकल्स का प्रयोग हुआ है तो भी आपके बाल खराब हो सकते हैं।

यह जांच लें कि बालों में किसी भी तरह की फंगल इंफैक्शन न हो। 

PunjabKesari

यदि एक्सटैंशन में ग्लू से एक्सटैंशन लगवाया है तो बालों को हीट से बचाएं यानी कि हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर से।

अपने बालों में न तो कंघी करें और न ही तेल लगाएं, वरना बाल सिल्की होने से एक्सटैंशन निकल सकते हैं।

बालों की चोटी बांध कर लेटें या सोएं नहीं, वरना वे खराब हो जाएंगे। कलर कराया है तो हर 20 दिन बाद उसे रिफ्रैश करना जरूरी है।

PunjabKesari

Related News